2022 का विशाल रिकॉर्ड टूट गया महज़ 38 मैचों में ही, IPL 2023 में हुआ नया कारनामा, जानें आंकड़े

IPL 2023: इस सीज़न टूर्नामेंट में अब तक खेले गए कुल 38 मैचों में सभी टीमों ने वो कर दिखाया, जो आईपीएल 2022 के पूरे सीज़न नहीं हो सका था। आइए जानते हैं क्या है ये खास रिकॉर्ड।
नई दिल्ली। IPL 2023 Records: एक ओवर में लगातार पांच छक्कों से लेकर IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनने तक, IPL 2023 में कई कारमाने हो चुके हैं। बीते शुक्रवार (28 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जांयट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाए। इसी के साथ आईपीएल के एक सीज़न में सबसे ज़्यादा बार 200 या उससे अधिक टोटल बनने का रिकॉर्ड धराशाई हो गया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इस सीज़न सबसे ज़्यादा बार बन चुका है 200 या आधिक का टोटल
लखनऊ सुपर जायंट्स के 200 का आंकड़ा पार करते ही आईपीएल 2023 में कुल 19 बार 200 या उससे अधिक टोटल बनने का रिकॉर्ड कामय हो गया। पिछले यानी आईपीएल 2022 के पूरे सीज़न में कुल 18 बार ही सभी टीमों ने मिलकर 200 या उससे अधिक का टोटल बनाया था। लेकिन इस सीज़न महज़ महज़ 38 मैचों में ही यह रिकॉर्ड टूट गया। आईपीएल 2023 के 38वें मैच में ही 19 बार 200 या उससे बड़ा टोटल बना दिया गया।
लखनऊ और पंजाब के बीच खेले गए मैच में 258 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने भी 200 का आंकड़ा पार कर दिया। टीम 19.5 ओवर में 201 रनों पर ऑलआउट हुई। इस तरह से अब तक आईपीएल 2023 में कुल 20 बार 200 या उससे अधिक का टोटल बन चुके है, जो किसी भी सीज़न से ज़्यादा है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
आईपीएल में अब तक इन सीज़न में बना सबसे ज़्यादा बार 200 या अधिक का टोटल
आईपीएल 2023 में अब तक 20* बार।
आईपीएल 2022 में 18 बार।
आईपीएल 2018 में 15 बार।
आईपीएल 2020 में 13 बार।
आईपीएल 2019 में 11 बार।
आईपीएल 2008 में 11 बार।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
लखनऊ ने बनाया आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा टोटल, अव्वल नंबर पर आरसीबी
गौरलतब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 257/5 का टोटल बनाकर आईपीएल इतिहास के दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वहीं आरसीबी इस मामले में 263/5 रनों के टोटल साथ अव्वल नंबर पर मौजूद है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप