Test Ranking: रैंकिंग में छाई भारतीय टीम, 3 खिलाड़ी टॉप-5 ऑलराउंडर में शामिल, AUS कप्तान को घाटा

 
team india test

भारतीय खिलाड़ियों का आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में जलवा बरकरार है। टीम इंडिया के तीन प्लेयर्स ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप 5 में हैं, जबकि बॉलर्स और बैटर्स की रैंकिंग में भी भारत का जलवा है।

 

नई दिल्ली। आईसीसी द्वारा बुधवार (22 फरवरी) को नई टेस्ट रैंकिंग का ऐलान कर दिया गया। ताजा रैंकिंग में भारत के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप-5 में पहुंच गए हैं, जबकि बॉलर्स की रैंकिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आईसीसी की ऑलराउंडर्स रैंकिंग को देखें तो टॉप-5 में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। रवींद्र जडेजा नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर हैं, उनके बाद रविचंद्रन अश्विन हैं जो नंबर-2 पर हैं। इस लिस्ट में ताजा एंट्री अक्षर पटेल की हुई है और वह रैंकिंग में नंबर-5 पर पहुंच गए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अक्षर ने बल्ले से कमाल दिखाया है। 

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

दिल्ली टेस्ट के बाद बॉलर्स की रैंकिंग में भी बदलाव हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अब दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बॉलर नहीं हैं, उनकी जगह इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने ले ली है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। टीम इंडिया के रविचंद्रन अश्विन को भी फायदा हुआ है और वह अब टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 पर आ गए हैं। 

बॉलर्स की रैंकिंग देखें तो टॉप-10 में 3 भारतीय बॉलर शामिल हैं। रविचंद्रन अश्विन नंबर-2 पर हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह नंबर-5 पर बरकरार हैं। रवींद्र जडेजा की एंट्री अब बॉलर्स की टॉप-10 रैंकिंग में हो गई है और वह 9वें नंबर पर हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग पहले की तरह ही है और भारत के ऋषभ पंत नंबर-6, रोहित शर्मा नंबर-7 पर बरकरार हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में भारतीय 

बल्लेबाजी
•    ऋषभ पंत- नंबर-6, 781 रेटिंग्स
•    रोहित शर्मा- नंबर-7, 777 रेटिंग्स

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

गेंदबाजी
•    रविचंद्रन अश्विन- नंबर-2, 864 रेटिंग्स
•    जसप्रीत बुमराह- नंबर-5, 795 रेटिंग्स
•    रवींद्र जडेजा- नंबर-9, 763 रेटिंग्स

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

ऑलराउंडर्स
•    रवींद्र जडेजा- नंबर-1, 460 रेटिंग्स
•    रविचंद्रन अश्विन- नंबर-2, 376 रेटिंग्स
•    अक्षर पटेल- नंबर-5, 283 रेटिंग्स 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web