163 रनों पर टीम इंडिया दूसरी पारी में ढेर, नाथन लियोन के आगे सब नतमस्तक

 
team aus.jpg

Ind vs Aus 3rd Test Day 2 Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल जारी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रनों का लक्ष्य रखा है।

 

नई दिल्ली। Ind vs Aus 3rd Test Day 2 Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। गुरुवार 2 मार्च को मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया। भारत की दूसरी पारी 163 रनों पर समाप्त हुई। नाथन लियोन के आगे भारतीय बल्लेबाज नतमस्तक हो गए। उन्होंने 8 विकेट चटकाए। भारत के लिए एकमात्र अर्धशतक चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 76 रनों का लक्ष्य मिला है। मैच के तीसरे दिन इस लक्ष्य को कंगारू टीम चेज करने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 197 रनों पर ढेर हो गई थी। इस तरह टीम को 88 रनों की बढ़त मिली थी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन के पहले सेशन के एक घंट तक मैच में हावी थी, लेकिन भारत के लिए आर अश्विन और उमेश यादव ने अगले 30-35 मिनट में 6 विकेट निकालकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। दिन के खेल के बाद 47 रनों की बढ़त कंगारू टीम को मिली थी और सिर्फ 4 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा, जबकि दूसरा विकेट भारत का कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा। विराट कोहली 13 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा 7 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर 26 रन बना सके। अश्विन 13 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा 59 रन बनाकर आउट हुए। उमेश बिना खाता खोले आउट हुए। सिराज बिना खाता खोले आउट हुए।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web