ओपनर्स की गुत्थी नहीं सुलझा पा रहे शुभमन गिल और ईशान किशन, भारत को ढूंढने होंगे नए विकल्प

 
team india

शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी का टी20 क्रिकेट में पारी का आगाज करते हुए औसत मात्र 12.1 का रहा है। इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड रोहित शर्मा और अजिक्य रहाणे की जोड़ी के नाम था।

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मुकाबले हारने के बाद अब टीम इंडिया पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। अगर 8 अगस्त मंगलवार को होने वाले तीसरे टी20 में भी मेजबान टीम जीत की हैट्रिक लगाती है तो वह 6 साल बाद अपनी धरती पर भारत को धूल चटाएगी। टी20 क्रिकेट में भारत का रिकॉर्ड इस टीम के खिलाफ शानदार रहा है, मगर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम थोड़ी फीकी नजर आ रही है। भारत की इस हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग XI कॉम्बिनेशन के साथ खिलाड़ियों के बैटिंग ऑर्डर पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस दौरान सबसे बड़ी चिंता की बात ईशान किशन और शुभमन गिल की फॉर्म की है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

पहले दो टी20 में किशन के बल्ले से 33 तो गिल के बल्ले से मात्र 10 ही रन निकले हैं। ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ इस सीरीज का हाल है। टी20 क्रिकेट में किशन और गिल की जोड़ी भारत के लिए अभी तक सफल नहीं रही है। इस निराशाजनक प्रदर्शन के साथ इनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। गिल और किशन की यह जोड़ी टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम औसत के साथ रन बनाने वाली सलामी जोड़ी बन गई है।

जी हां, गिल और किशन की जोड़ी का टी20 क्रिकेट में पारी का आगाज करते हुए औसत मात्र 12.1 का रहा है। इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड रोहित शर्मा और अजिक्य रहाणे की जोड़ी के नाम था जिन्होंने इस फॉर्मेट में एक साथ बल्लेबाजी करते हुए 26.2 की औसत से रन बनाए थे।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

T20I में भारतीय ओपनिंग जोड़ी द्वारा सबसे खराब औसत (कम से कम 5 पारी)
12.1 - गिल/इशान*
26.2 - रोहित/रहाणे
32.1 - गंभीर/सहवाग
33.3 - ईशान/रुतुराज
33.5 - रोहित/धवन
35.4 - गंभीर/रहाणे
38.5 - धवन/राहुल
41.5 - रोहित/राहुल
41.6 - रोहित/गंभीर
41.8 - कोहली/राहुल
48.7 - रोहित/ईशान

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

ईशान किशन और शुभमन गिल के इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट से यशस्वी जायसवाल को मौका देने की गुहार लगाई जा रही है। यशस्वी ने हाल ही में आईपीएल 2023 के साथ डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। उनको इसका इनाम स्क्वॉड में जगह पाकर मिला। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए यशस्वी ने पहली ही पारी में 171 रन जड़ दिए। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा पहली पारी में बनाया गया तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

बात यशस्वी के बीते आईपील सीजन की करें तो, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यशस्वी जायसवाल ने 14 मैचों में 163.61 के स्ट्राइक रेट और 48.07 के औसत के साथ 625 रन बनाए। इसी के साथ दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक सीजन में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रनों का 15 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web