शाहिद आफरीदी को आर. अश्विन के कमेंट से लगी मिर्ची, एशिया कप को लेकर दिया अजीबोगरीब बयान

 
sahid afridi

Asia Cup 2023: रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप को लेकर कहा था कि यदि आयोजन स्थल बदला जाता है तभी भारतीय खिलाड़ी उसमें भाग लेंगे. अश्विन ने श्रीलंका को मेजबानी के लिए उपयुक्त बताया था. अब शाहिद आफरीदी ने अश्विन के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. शाहिद आफरीदी ने कहा कि एशिया कप की मेजबानी का संबंध है तो आईसीसी भी बीसीसीआई के सामने कुछ भी नहीं कर पाएगी.

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच तनातनी चल रही है। दोनों देशों के खिलाड़ियों और अधिकारियों की ओर से लगातार इसे लेकर बयान दिए जा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी भी इस पूरे मसले में कूद पड़े हैं। शाहिद आफरीदी को लगता है कि जहां तक उनके देश में 2023 एशिया कप की मेजबानी का संबंध है तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) भी बीसीसीआई के सामने कुछ भी नहीं कर पाएगा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बीसीसीआई ने दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया। जिससे इस साल के अंत में पाकिस्तान में टूर्नामेंट की मेजबानी पर संदेह बन गया है। यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से ठीक पहले होना है। पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में इस टूर्नामेंट के बहिष्कार करने की धमकी दी है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

आईसीसी कुछ नहीं कर पाएगी: आफरीदी
आफरीदी ने 'समा टीवी' से कहा, 'मुझे नहीं पता, क्या भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं? क्या हम भारत में होने वाले वनडे विश्व कप का बहिष्कार करेंगे? लेकिन हमें कभी न कभी इस पर फैसला करना होगा। इस मामले में आईसीसी की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, उन्हें आगे आना चाहिए। लेकिन मैं साथ ही कहना चाहता हूं कि आईसीसी भी बीसीसीआई के सामने कुछ नहीं कर पाएगी।'

आफरीदी ने कहा कि बीसीसीआई ने खुद को इतना मजबूत बना लिया है, तभी उसका इस तरह का दबदबा बना हुआ है। उन्होंने कहा, 'अगर कोई अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा है तो इस तरह का बड़ा फैसला करना आसान नहीं है। उन्हें बहुत सी चीजों को देखना होगा। भारत अगर आंखें दिखा रहा है और इतना मजबूत फैसला कर रहा है तो उन्होंने खुद को इतना मजबूत बना लिया है।'

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

अश्विन ने दिया था ये बयान
आफरीदी ने कहा, 'वे इस तरह की बात कर सकते हैं, वर्ना उनमें इतना साहस नहीं होता।' आफरीदी की यह टिप्पणी भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के विवादास्पद मुद्दे पर की गई टिप्पणी के बाद आई है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल में साझा किए गए एक वीडियो में कहा, ‘एशिया कप पाकिस्तान में होना था। लेकिन भारत ने घोषणा की है कि अगर यह पाकिस्तान में होता है, तो हम इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। अगर आप चाहते हैं कि हम इसमें हिस्सा लें तो आयोजन स्थान बदलें। लेकिन हमने ऐसा होते हुए कई बार देखा होगा।’

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

उन्होंने कहा, 'जब हम कहते हैं कि हम उनके यहां नहीं जाएंगे तो वे कहेंगे कि वे भी हमारे यहां नहीं आएंगे। इसी तरह पाकिस्तान ने कहा है कि वे भी विश्व कप में नहीं आएंगे। लेकिन मुझे लगता है कि यह संभव नहीं है।' उन्होंने कहा, 'अंतिम फैसला यह हो सकता है कि एशिया कप श्रीलंका में स्थानांतरित कर दिया जाए। यह 50 ओवरों के विश्व कप के लिए एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। दुबई में कई टूर्नामेंट हुए हैं। अगर इसे स्थानांतरित जाता है तो यह श्रीलंका में किया जाए, मुझे खुशी होगी।'

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web