आयरलैंड को हल्के में लेकर रवाना हुई फिसड्डी टीम, संजू और सूर्यकुमार को बड़ी जिम्मेदारी, तो यह 8 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

 
team india

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India)इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेल रही है, इसके बाद भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलनी है। हालांकि टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद आयरलैंड का दौरा करना है। आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, जिसका पहला टी-20 मैच 18 अगस्त से होने वाला है। इस दौरे का आखिरी टी-20 मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी इस दौरे के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर चुका है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

उम्मीद जताई जा रही है कि आयरलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई के नए चीफ सिलेक्टर अजीत अगकर युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे, जिन्होंने आईपीएल 2023 के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि, आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के होड कोच राहुल द्रविड़ की छुट्टी हो सकती है। इसके अलावा आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India)को नया कप्तान भी मिल सकता है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

Team India को मिल सकता है नया कोच
VVS Laxman

आयरलैंड सीरीज़ के बाद टीम इंडिया (Team India)एशिया कप 2023 में हिस्सा लेगी। ऐसे में टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी कोच राहुल द्रविड़ को आराम दिया जा सकता है। इस लिहाज़ से टीम इंडिया को आयरलैंड दौरे के लिए नया कोच मिल सकता है। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण को इस दौरे के लिए ज़िम्मेदारी दी जा सकती है।

बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण कई मौके पर टीम इंडिया (Team India)  के हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं। वह कोच राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में आयरलैंड, न्यूज़ीलैंड, और ज़िम्मबाब्वे का दौरा कर चुके हैं। ऐसे में बोर्ड उन्हें इस बार भी आयरलैंड दौरे के लिए हेड कोच की ज़िम्मेदारी सौंप सकता है। वहीं लक्ष्मण इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

वीवीएस लक्ष्मण ने भारत के लिए 134 टेस्ट मैच में 45.5 की औसत के साथ 8781 रन बनाए हैं। इसके अलावा 86 वनडे मैच में उन्होंने 30.76 की औसत के साथ 2338 रन बनाए हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web