एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा ने फैन को शादी के लिए किया प्रपोज, VIDEO बना रहे प्रशंसक को दिया गुलाब

 
rohit sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑन फील्ड हो या ऑफ फील्ड अपने मजाकिया अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में आते रहते हैं। रोहित का अब एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वह एक फैन को प्रपोज करते दिखे।

 

नई दिल्ली। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में वापसी की है। भारतीय कप्तान ने सीरीज का पहला वनडे निजी कारणों की वजह से नहीं खेला था और दूसरे गेम से पहले टीम से जुड़े। रोहित जैसे ही एयरपोर्ट पर आए, फैंस उन्हें देखने के लिए पहले से ही इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर एक फैन उनको अपने वीडियो में कैप्चर करने की कोशिश कर रहा था।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इस बीच जब कप्तान रोहित शर्मा उसके पास से गुजरे तो उन्होंने उसे गुलाब दिया। भारत के रोहित शर्मा इस दौरान फैन से मजाक में पूछा कि क्या वह उनसे शादी करेगा। रोहित का फैन के साथ मजाक करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और कई फैंस ने मजेदार कमेंट भी किए हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पहले वनडे में जीत हासिल की थी। दूसरे मैच में रोहित के आने से ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ा, जबकि शार्दुल की जगह अक्षर को जगह मिली थी। हालांकि इन बदलाव के बावजूद टीम इंडिया दूसरा वनडे मैच 10 विकेट से हार गई। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 117 रन पर ऑलआउट हो गया, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में उसका सबसे छोटा स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन का लक्ष्य महज़ 11 ओवर में हासिल कर लिया। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web