RCB vs DC: कोहली-गांगुली की खट्टास नजर आई मैदान पर, विराट ने दिखाए तेवर, दादा ने नहीं मिलाया हाथ, देखें VIDEO

 
virat kohali

आईपीएल में शनिवार को आरसीबी का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था. विराट कोहली आरसीबी का हिस्सा हैं वहीं गांगुली दिल्ली के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं। 

 

नई दिल्ली। Virat Kohli vs Sourav Ganguly: आईपीएल 2023 में शनिवार को आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 से मात देकर सीजन में दूसरी जीत हासिल की। दो हार के बाद टीम को इस जीत की सख्त जरूरत थी। इस मैच के दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली के बीच खट्टास साफ नजर आई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ नजर आया कि दोनों की बीच बीते सालों में खट्टास खत्म नहीं हुई है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

कोहली ने जमाया अर्धशतक
शनिवार को खेले गए इस मैच में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। विराट कोहली ने 34 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के के साथ अर्धशतक लगाया। वहीं फील्डिंग के दौरान हमेशा की तरह वो अपने अग्रेसिव अंदाज में दिखाई दिए। 18वां ओवर आते-आते बैंगलोर जीत के करीब पहुंच गया था। तभी ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने अमन हकीन खान का कैच लपका।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

विराट कोहली ने सौरव गांगुली को दिखाया गुस्सा
विराट कोहली ने जहां कैच लपका वहीं पास में दिल्ली कैपिटल्स का डगआउट था। गांगुली टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ वहां बैठे हुए थे। कोहली कैच लेने के बाद फील्डिंग करने लौटे तो वो गांगुली को गुस्से में घूरते हुए नजर आए। दिल्ली के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ने न तो कोहली की ओर देखा औऱ न ही कोई जवाब दिया।


यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

गांगुली ने विराट कोहली से नहीं मिलाया हाथ
दोनों के बीच नाराजगी मैच खत्म होने के बाद भी नजर आई। आरसीबी मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों और टीम के स्पोर्टिंग स्टाफ से हाथ मिला रही थी। तभी कोहली और गांगुली सामने आए। हालांकि गांगुली ने आरसीबी के पूर्व कप्तान से हाथ नहीं मिलाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कुछ फैंस को कोहली का रवैया बिलकुल पसंद नहीं आया वहीं कुछ का कहना था कि दोनों को खेल भावना दिखानी चाहिए थी।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

लंबे समय से चल रही है अनबन
विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच अनबन साल 2021 में शुरू हुई थी। उस समय विराट कोहली टीम के कप्तान थे जबकि सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष। कोहली ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी और कहा कि किसी ने भी उनसे बात नहीं की जबकि गांगुली ये दावा कर रहे थे कि उन्होंने कोहली को कप्तानी छोड़ने से रोका था। इसी के बाद से दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web