रविंद्र जडेजा ने मैन ऑफ द सीरीज प्राइज मनी को लेकर की आर अश्विन से बेईमानी! नहीं हो रहा यकीन, तो देखें ये मजेदार वीडियो

 
r aswin.jpg

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मैन ऑफ द सीरीज एक नहीं दो खिलाड़ियों को चुना गया। भारत के दोनों स्टार ऑलराउंडर्स रविंद्र जडेजा, अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, इसके बाद जो हुआ वह काफी मजेदार है।

 

नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली थी, जबकि भारत ने सोमवार को अपना टिकट पक्का किया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 भारत ने 2-1 से अपने नाम की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर सीरीज का आखिरी मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का सीरीज में बराबरी हासिल करने का सपना भी टूट गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए एक नहीं बल्कि दो खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। रविंद्र जडेजा और आर अश्विन दोनों ही प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। इसके बाद जडेजा ने मजेदार ढंग से अश्विन से बेईमानी भी की।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

अश्विन ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा, 'और ऑस्कर अवॉर्ड जाता है....' इस वीडियो में रविंद्र जडेजा ने बहुत ही फनी अंदाज में अश्विन के साथ बईमानी की है। इस वीडियो को राजस्थान रॉयल्स ने भी शेयर किया है।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

राजस्थान रॉयल्स ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जब आपको प्लेयर ऑफ द सीरीज की प्राइज मनी आपस में बांटनी पड़ जाए।' अश्विन और जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए कंबाइंड ढाई लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है। अहमदाबाद टेस्ट में 186 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web