बारिश का CSK vs GT फाइनल पर साया, अगर मैच धुला तो कौन बनेगा चैंपियन?

 
CSK vs GT Weather Forecast Ahmedabad

IPL 2023 Final, CSK vs GT weather forecast Ahmedabad: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज गुजरात और चेन्नई के बीच अहमदाबाद में खेला जाना है। शाम को यहां बारिश होने के अधिक चांस है।

 

अहमदाबाद। IPL 2023 Final, CSK vs GT Weather Forecast Ahmedabad: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या एंड कंपनी की नजरें लगातार दूसरे सीजन खिताब पर कब्जा करने पर होगी, वहीं माही की सीएसके की नजरें 5वें खिताब पर होगी। इस महामुकाबले के लिए फैंस भी काफी उत्साहित है, मगर फैंस की उम्मीदों पर बारिश पानी फेर सकती है। जी हां, अहमदाबाद के मौसम का मिजाज बदल रहा है और रविवार शाम आईपीएल फाइनल के दिन बारिश होने की काफी अधिक संभावनाएं है। ऐसे में अगर आईपीएल 2023 का फाइनल मैच बारिश की वजह से धुलता है तो कौन सी टीम चैंपियन बनेगी ये सबसे बड़ा सवाल है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं इसका जवाब-

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

कैसा है अहमदाबाद के मौसम का हाल?
Accuweather की रिपोर्ट की मानें तो सुबह-सुबह अहमदाबाद का मौसम काफी सही है और धूप छाई हुई है, मगर शाम होते-होते मौसम अपना मिजाज बदलेगा और काले बादल छाएंगे। शाम में 68 प्रतिशत बारिश की संभावनाएं बताई जा रही है, वहीं हवा 50kmph की स्पीड से चलने की संभावनाएं जताई जा रही है। इसके अलावा 78 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और ह्यूमिडिटी के 63 प्रतिशत चांस है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

IPL 2023 फाइनल में नहीं है कोई रिजर्व डे
पिछले साल आईपीएल 2023 में फाइनल के लिए रिजर्व डे था, मगर इस साल ऐसा नहीं है। आईपीएल 2023 के फाइनल का फैसला आज ही होगा। अगर आज बारिश होती है तो चैंपियन टीम का फैसला कैसे होगा आइए जानते हैं इसके बारे में-

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

बारिश की वजह से धुला मैच तो कैसे होगा चैंपियन टीम का फैसला?
आईपीएल 2023 का फाइनल शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, ऐसे में कम से कम 5-5 ओवर कराने के लिए कट ऑफ टाइम 11 बजकर 56 मिनट तक रहेगा। वहीं अगर मैच 8 बजे शुरू होता है तो कट ऑफ टाइम 12:26 बजे तक रहेगा। इस टाइम तक अंपायर 5-5 ओवर कराने का इंतजार करेंगे। अगर कट ऑफ टाइम के बाद भी बारिश की खलल जारी रहती है तो अंपायर सुपर ओवर के लिए जाएंगे। वहीं अगर सुपर ओवर के लिए भी समय नहीं मिलता तो चैंपियन टीम का फैसला लीग स्टेज की प्वाइंट्स टेबल के आधार पर होगी।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस 20 प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर रही थी, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 17 अंक के साथ दूसरे पायदान पर। ऐसी स्थिति में गुजरात टाइटंस को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web