POINTS TABLE: पाकिस्तान सिर्फ एक मैच जीतकर सुपर-4 में पहुंचा, भारत ने भी बिना खेले कर लिया क्वालीफाई

 
pakistan cricket team

नई दिल्ली। कल यानी 30 अगस्त को एशिया कप 2023 का आयोजन शुरू हो चुका है। पकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप के पहले मुकाबले में पकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं। पहले मुकाबले में पकिस्तान की टीम ने बड़े ही एक तरफा अंदाज में नेपाल को शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपने कारवां की शुरुआत जीत के साथ की है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही अंकतालिका में बड़े ही अच्छे रन रेट के साथ पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। ग्रुप A का ये पहला मुकाबला था अब अगला मुकाबला भारत और पकिस्तान के दरमियान होगा। पकिस्तान की जीत के साथ ही टीम इंडिया के लिए सुपर 4 की राह आसान हो गई है। 2 सितंबर के अलावा फैंस को एक बार और पकिस्तान और भारत की टीमों का रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइए देखते हैं कैसी है एशिया कप 2023 की अंकतालिका।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

पकिस्तान ने नेपाल को हराकर किया टॉप पर कब्जा
एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला कल मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम मे खेला गया। पकिस्तान ने पहले ही मुकाबले में नेपाल की टीम को अपने ही घर में 238 रनों से बुरी तरह शिकस्त दी। पकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद के शानदार शतकों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 342 रनों का पहाड़ सा स्कोर बनाया।

जवाब में नेपाल जैसी कम अनुभवी टीम पकिस्तान की खतरनाक बोलिंग लाइन अप के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। मात्र 23.4 ओवरों में नेपालकी पूरी टीम 110 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही पकिस्तान की टीम ने एशिया कप 2023 की अंकतालिका में टॉप के स्थान पर कब्जा कर लिया।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

भारत के लिए भी आसान हुई सुपर 4 की राह
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया ग्रुप में हैं जिसमें पकिस्तान और नेपाल की टीमें हैं। यानी भारत को भी नेपाल जैसी कमजोर टीम का सामना करना है कह सकते हैं भारत की 1 जीत अभी से तय हो गई है। ग्रुप स्टेज में सभी टीमों को कुल 2 मुकाबले खेलने हैं। जिसमें से एक में जीत जरूरी है। भारत को वो जीत नेपाल से पक्के तौर पर मिलनी है। यानी अभी से टीम इंडिया की सुपर 4 की टिकट पक्की हो चुकी है।

POINTS TABLE: सिर्फ एक मैच जीतकर पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचा, भारत ने भी बिना खेले कर लिया क्वालीफाई 1

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

2 सितंबर को पकिस्तान के खिलाफ है पहला मुकाबला
एशिया 2023 में टीम इंडिया का सबसे अहम मुकाबला 2 सितंबर को होने जा रहा है। भारत के अभियान की शुरुआत ही पकिस्तान जैसी तगड़ी टीम के साथ मुकाबले से होगी। पकिस्तान ने पहले मुकाबले में नेपाल को बुरी तरह शिकस्त दी है। जिससे पकिस्तान के हौंसले बुलंद होंगे लेकिन पकिस्तान और टीम इंडिया दोनों ही एक दूसरे ही हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगी। POINTS TABLE: सिर्फ एक मैच जीतकर पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचा, भारत ने भी बिना खेले कर लिया क्वालीफाई 1

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web