इंदौर टेस्ट नहीं खेलेंगे पैट कमिंस, 'हड्डी तोड़' गेंदबाज का होगा डेब्यू? चुटकी में फेंकता है 150 KMPH से गेंद

India vs Australia 3rd Indore Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। वो दिल्ली टेस्ट के बाद बीमार मां की देखभाल के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। ऐसे में उनकी गैरहाजिरी में इंदौर टेस्ट में कौन सा तेज गेंदबाज खेलेगा। ये सवाल है। मिचेल स्टार्क फिट हो चुके हैं तो उनका खेलना करीब-करीब तय है। दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पास 2 विकल्प हैं। इसमें से एक के लिए 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकना मामूली बात है।
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) भारत के खिलाफ इंदौर में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। वो दिल्ली में हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट के बाद भी अपनी बीमार मां के पास रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। अब ये साफ हुआ है कि वो इंदौर टेस्ट के लिए भारत नहीं लौटेंगे। पैट कमिंस के स्थान पर उप-कप्तान स्टीव स्मिथ इंदौर में कमान संभालेंगे। कमिंस के कप्तानी संभालने के बाद दो मौके ऐसे आए हैं, जब स्मिथ ने उनकी गैरहाजिरी में कप्तानी की है। बतौर गेंदबाज कमिंस की जगह कौन लेगा? इसे लेकर तस्वीर अब तक साफ नहीं हुई है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
मिचेल स्टार्क उंगली में लगी चोट से उबर चुके हैं और पैट कमिंस की गैरहाजिरी में वो इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पैस अटैक की कमान संभाल सकते हैं। दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में कौन खेलेगा। ये सबसे बड़ा सवाल है। ऑस्ट्रेलिया के पास दो विकल्प हैं। एक स्कॉट बोलैंड और दूसरे लांस मॉरिस। बोलैंड नागपुर टेस्ट में खेले थे। लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। ऐसे में लांस मॉरिस के डेब्यू की संभावना काफी अधिक है। तीसरे पेसर के विकल्प के रुप में कैमरन ग्रीन भी खेल सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
मॉरिस 150 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं
अगर मॉरिस को इंदौर टेस्ट में प्लेइंग-XI में शामिल किया जाता है तो ये उनका पहला इंटरनेशनल मैच होगा। मॉरिस की सबसे बड़ी ताकत उनकी रफ्तार है। वो बड़ी आसानी से लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में मॉरिस भारत के लिए सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं। वो अपनी तेज रफ्तार गेंदों से ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में कई बल्लेबाजों के हेलमेट तोड़ चुके हैं। कई को घायल कर चुके हैं। लांस मॉरिस वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने से पहले उउन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घेरलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने 5 मैच में 18.40 की औसत से 27 विकेट लिए थे।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
मॉरिस ने पहले सीजन में 5 मैच में 12 विकेट लिए थे
साल 2020 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू सीजन में ही उन्होंने 5 में 12 विकेट लिए थे। उनके प्रदर्शन की बदौलत ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने लंबे वक्त से चले आ रहे शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था। उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तूफानी पेसर शॉन टेट से होती है, जो 155 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुके हैं। उन्हें मौजूदा दौर में ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज गेंदबाज माना जा रहा है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप