पाकिस्तान का वर्ल्ड कप से पहले बवाल, ICC के सामने रखी नई शर्त, लिखित में मांगा आश्वासन वर्ना नहीं जाएंगे भारत

भारत ने पिछले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान ना जाने का फैसला सुनाया था। तब से अब तक पाकिस्तान की तरफ से विश्व कप को लेकर तमाम तरह की शर्तें रखी जा चुकी है। अब खबर आ रही है पाकिस्तान ने आईसीसी से लिखित आश्वासन मांगा है।
नई दिल्ली। भारत में इस साल होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम खेलने उतरेगी या नहीं इसको लेकर अब तक कुछ भी पक्का नहीं हो पाया है। भारत ने पिछले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान ना जाने का फैसला सुनाया था। तब से अब तक पाकिस्तान की तरफ से विश्व कप को लेकर तमाम तरह की शर्तें रखी जा चुकी है। अब खबर आ रही है पाकिस्तान ने आईसीसी से लिखित आश्वासन मांगा है।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
भारत में पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेलने आएगी या नहीं यह सब उनकी सरकार के हाथों में है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरकार से चिट्ठी लिखकर टीम को भारत देखने की अनुमति मांगी थी। इस पर अब एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। RevSportz की खबर के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आईसीसी से लिखित में आश्वासन मांगा गया है।
जानकारी के मुताबिक पीसीबी और पाक सरकार ने भारत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दी जाने वाली सुरक्षा को लेकर लिखित में आश्वासन मांगा है। उनका कहना है कि भारत में उनकी टीम के खिलाड़ियों को उच्च स्तर की सुरक्षा मिलेगी। इस बात का आश्वासन लिखित में दिए जाने के बाद ही टीम को भारत जाने की इजाजत दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
पाकिस्तान ने बनाया विवाद
भारत में वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने खेले जाने वाले अपने मुकाबलों के वेन्यू पर बवाल मचाया था। अहमदाबाद में पीसीबी ने खेलने से मना कर दिया था। उनका कहना था लीग मैच में नहीं खेलेंगे अगर नॉट आउट मुकाबले अहमदाबाद में हुए तो दिग्गत नहीं। आईसीसी और बीसीसीआई ने इस मांग को ठुकरा दिया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप