फिर फजीहत हुई पाकिस्तान की, अफगानिस्तान ने सीरीज जीतकर रचा इतिहास

 
team afganistan

अफगानिस्तान ने दूसरे टी20 को 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। इस हार के साथ पाकिस्तान की काफी किरकिरी हुई है। टीम के बल्लेबाजों ने दूसरे टी20 में भी निराश किया।

 

नई दिल्ली। जहां अफगानिस्तान की टीम इंटरनेशनल लेवल पर पिछले 11 सालों में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में एक जीत नहीं दर्ज कर पाई थी, वहीं अब इसी टीम ने मैन इन ग्रीन को लगातार दो बार धूल चटाई है। यूएई में जारी अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान सीरीज का दूसरा मैच भी राशिद खान की टीम के नाम रहा। अफगानिस्तान ने इस मैच को 7 विकेट के अंतर से जीतते हुए तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। इस हार के साथ पाकिस्तान की काफी किरकिरी हुई है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर मात्र 130 रन लगाए थे, इस स्कोर को अफगानिस्तान ने 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 27 मार्च को शारजाह में ही खेला जाना है, ऐसे में अफगानिस्तान की नजरें जहां क्लीन स्वीप पर होगी, वहीं पाकिस्तान इज्जत की लड़ाई लड़ेगा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पिछले मैच की तरह इस मैच में भी पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने टीम की फजीहत कराई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम को फजलहक फारूकी ने पहले ही ओवर में दो झटके दे मारे। सईम अयूब और अब्दुल्ला शफीक बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। शफीक लगातार चौथी बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, यह एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। शुरुआती झटको के बाद पाकिस्तान संभल नहीं पाया। 11 ओवर में 63 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

तब टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी इमाद वसीम और शादाब खान ने क्रमश: नाबाद 64 और 32 रन की पारी खेल टीम को 130 के स्कोर तक पहुंचाया। बता दें, पिछले मैच में पाकिस्तान 92 ही रन बना पाया था।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 19.5 ओवर में तीन विकेट खोकर इस स्कोर को हासिल कर लिया। रहमानुल्लाह गुरबाज टीम के टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 44 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं उन्होंने इस दौरान दूसरे विकेट के लिए इब्राहिम जादरान (38) के साथ 56 रनों की साझेदारी भी की।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web