अब कप्तान रोहित जायसवाल के बाद इस खिलाड़ी का कराएंगे डेब्यू, ऐसा बन रहा प्लेइंग 11 का समीकरण

 
team india

Team India 2nd Test Match Playing 11: वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 141 रनों से पहला टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है अब दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जायेगा। 

नई दिल्ली। Team India 2nd Test Match Playing 11: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट जारी सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने पारी और 141 रनो से जीत लिया। भारत के खिलाफ पहली पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 150 रनों पर ही सिमट गई। टीम इंडिया की शानदार गेंदबाज़ी के सामने वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सका। टीम इंडिया की तरफ से स्पिन गेंदबाज़ो ने पहले दिन ही कहर बरपा दिया था। अश्विन और जडेजा (Ashwin and Ravindra Jadeja) की जोड़ी ने वेस्टइंडीज की कमर तोड़ने का काम किया। टीम इंडिया की तरफ से पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Century) के साथ यशस्वी जायसवाल 9Yashasvi Jaiswal Century) ने शानदार शुरुआत की और दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज़ों ने शतकीय पारी भी खेली जिसमे टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे जायसवाल ने भी अपनी बल्लेबाज़ी के हुनर का शानदार नमूना पेश किया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

हालांकि इसके बाद सिर्फ विराट (Virat Kohli)) का ही बल्ला चला और उन्होंने 76 रनों की पारी खेली, शुबमन गिल (Shubman Gill) और उपकप्तान अजिंक्य (Ajinkya Rahane) रहने का बल्ला बिलकुल ही खामोश रहा। टीम इंडिया ने 421 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाकर पारी घोषित कर दी। जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी भी 130 रनों पर सिमट गई और अश्विन ने दूसरी पारी में भी 7 विकेट चटकाए और पहले टेस्ट मैच में कुल 12 विकेट चटका लिए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 141 रनों से पहला टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है अब दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जायेगा जो भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

दूसरे टेस्ट मुकाबले में कुछ ऐसी दिख सकती है प्लेइंग 11 
ओपनिंग जोड़ी के लिए कप्तान रोहित शर्मा की पसंद लेफ्ट और राइट का कॉम्बिनेशन ही रहने वाला है। यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर कप्तान रोहित ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की थी, जिसमे रोहित ने (103) और जायसवाल ने 171 रनों की पारी खेली थी। नंबर तीन पर शुबमन गिल को ही एक बार फिर मौका मिलेगा और नंबर चार पर विराट कोहली (Virat Kohli) नज़र आएंगे और नंबर पांच पर अजिंक्य राहणे नज़र आएंगे। 

ईशान किशन विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर नंबर 6 पर खेलते हुए नज़र आएंगे। नंबर 7 पर आल राउंडर रविंद्र जडेजा खेलेंगे। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज के साथ जयदेव उनादकट की जगह मुकेश कुमार को कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज़ के तौर पर मौका दे सकते हैं क्योंकि जयदेव उनादकट वेस्टइंडीज के खिलाफ अनुभव होने के बावजूद भी कोई कमाल नहीं कर पाए थे और उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया था।

हालांकि किसी भी खिलाड़ी को एक मुकाबले के आधार पर नहीं परखा जा सकता हैं लेकिन, टीम के पास तेज गेंदबाज़ के तौर पर विकप्ल मौजूद हैं ऐसे में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar Test Debut) को अगर रोहित मौका देते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में मुकेश कुमार अपना डेब्यू कर पाएंगे। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा हैं जिसके उदहारण के तौर पर यशस्वी जायसवाल को देखा जा सकता है, इसी कड़ी में मुकेश कुमार के लिए भी एक मौका बनता हुआ नज़र आ रहा है।   

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

वेस्टंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य राहणे, जडेजा, ईसान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट / अक्षर पटेल, मो. सिराज। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 

From around the web