सूर्यकुमार की स्टाइल में छक्के जड़ने वाली बाड़मेर की मूमल ने कलेक्टर के सामने रखी बड़ी मांग

Viral Barmer Girl : सूर्यकुमार यादव की स्टाइल में क्रिकेट खेल में चौके छक्के मारने वाली मूमल का कलेक्टर ने हौसला अफजाई करते हुए क्रिकेट में आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
नई दिल्ली। Viral Barmer Girl : सूर्यकुमार यादव की स्टाइल में क्रिकेट खेल में चौके छक्के मार कर देश भर में छा जाने वाली बाड़मेर जिले की मासूम बेटी मूमल मेहर बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंची। जहां पर उन्होंने जिला कलेक्टर लोकबंधु से मुलाकात की। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने मूमल का हौसला अफजाई करते हुए क्रिकेट में आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
बाड़मेर जिले के शिव उपखंड क्षेत्र के छोटे से गांव शेरपुरा कानासर की रहने वाली मूमल का चौके छक्के लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर व बीसीसीआई के सचिव जयशाह ने भी मुमल का चौके छक्के लगाने का वीडियो शेयर कर उसके इस हौसले की तारीफ की है जय शाह ने टि्वटर ट्वीट कर मूमल का वीडियो शेयर कर लिखा कि युवा लड़की के क्रिकेट कौशल और खेल के प्रति जुनून से चकित। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि महिला क्रिकेट का भविष्य अच्छे हाथों में है। आइए हम अपने युवा एथलीटों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करें ताकि वे भविष्य के गेम चेंजर बन सकें।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली मूमल ने बताया कि वह 7 बहने और 2 भाई हैं और घर में माता-पिता के साथ रहती है और घर का काम व बकरियां भी चरानी पड़ती है। गांव में खेलने के लिए मैदान नहीं है सड़क नहीं है वह पीने के लिए पानी का भी अभाव है लेकिन 2 साल पहले उसने अपनी बहन अनीशा बालों का राजस्थान महिला क्रिकेट में सिलेक्शन होने के बाद क्रिकेट खेलना शुरू किया और कोच रोशन खान के निर्देशन में वह प्रैक्टिस करती है। छोटी सी मासूम बेटी का सपना है कि गांव में खेलने के लिए एक खेल मैदान बन जाए तो वहां एक दिन इंडिया महिला क्रिकेट टीम में जरूर खेलेगी।
Kal hi toh auction hua.. aur aaj match bhi shuru? Kya baat hai. Really enjoyed your batting. 🏏👧🏼#CricketTwitter #WPL @wplt20
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 14, 2023
(Via Whatsapp) pic.twitter.com/pxWcj1I6t6
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
मूमल के कोच रोशन खान का कहना है कि 2007 के बाद से वह लगातार क्रिकेट खेलते हैं लेकिन सुविधाएं नहीं मिल पाने के कारण व आगे नहीं बढ़ पाए तो उन्होंने अपने गांव की बेटियों को क्रिकेट में आगे बढ़ाने के लिए ठानी और अनिशा को ट्रेनिंग दी तो अनीशा का राजस्थान महिला क्रिकेट टीम में चयन हो गया और उसके बाद में अनीशा बानो को देखकर मूमल भी आगे आई और अब मूमल के चौके छक्के लगाने का वीडियो देशभर में वायरल होने के बाद में हर कोई इस बेटी के हौसले की प्रशंसा कर रहा है। वहीं इस बेटी को आगे बढ़ाने के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप