MI vs KKR: लड़ाई महंगी पड़ी नितीश राणा-ऋतिक शौकीन को, अब चुकाने पड़ेंगे लाखों रुपये

 
ipl 2023

IPL 2023: लीग का 22वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर के कप्तान नितीश राणा, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ऋतिक शौकीन और कप्तान सूर्या पर जुर्माना लगा।

 

नई दिल्ली। IPL 2023, MI vs KKR: आईपीएल 2023 में 16 अप्रैल, रविवार को मुबंई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में केकेआर के कप्तान नितीश राणा और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर ऋतिक शौकीन के बीच तीखी बहस देखने को मिली। दोनों को ये लड़ाई मंहगी पड़ी। पहली पारी के नौवें ओवर के दौरान ऋतिक शौकीन और नितीश राणा आपस में भिड़ गए थे। इसके लिए दोनों पर फाइन लगा। वहीं, आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव पर भी इस मैच में फाइन लगा। सूर्या पर स्लो ओवर रेट चलते जुर्माना लगाया गया। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

नितीश राणा और ऋतिक शौकीन को महंगी पड़ी लड़ाई
दोनों के बीच हुई लड़ाई के चलते केकेआर के कप्तान नितीश राणा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत, वहीं मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर ऋतिक शौकीन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा। नितीश राणा और ऋतिक शौकीन के बारे में आईपीएल ने मीडिया एडवाइजरी जारी कर कहा, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।” 

मीडिया एडवाइजरी में आगे कहा गया, “राणा ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2।21 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है”

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

मीडिया एडवाइजरी में ऋतिक शौकीन के बारे में कहा गया, “मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ऋतिक शौकीन पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।”

आगे कहा गया, “शौकीन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2।5 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार किया।”

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

डेब्यू मैच में सूर्यकुमार यादव पर भी लगा फाइन
सूर्या के बारे में आईपीएल की ओर से मीडिया एडवाइजरी जारी कर कहा गया, “मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।” 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

एडवाइजरी में आगे कहा गया, “सूर्यकुमार यादव पर आईपीएल आचार संहिता के तहत सत्र का पहला अपराध था, इसलिए सूर्यकुमार यादव पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।”

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web