IPL 2023 से लखनऊ सुपर जाएंट्स के मयंक हुए बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर पर आया ये खिलाड़ी

 
Lucknow Super Giants

लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट के कारण IPL 2023 से बाहर हो गए हैं। रिप्लेसमेंट के तौर पर एलएसजी ने अर्पित गुलेरिया की पुष्टि की है। आईपीएल ने भी मीडिया रिलीज जारी की है। 

 

नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जाएंट्स यानी एलएसजी को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2023 के सीजन के लिए टीम में बदलाव करना पड़ा है। लखनऊ की टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट के कारण आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में एलएसजी को एक नए खिलाड़ी के साथ करार करना पड़ा है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मयंक यादव की जगह अर्पित गुलेरिया को टीम में शामिल किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने भी शुक्रवार को अपनी टीम में एक नए खिलाड़ी को शामिल किया है।  

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शनिवार को तेज गेंदबाज अर्पित गुलेरिया को मयंक के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना जो आईपीएल 2023 में टीम के साथ होंगे। अर्पित ने हिमाचल प्रदेश के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन अब वे सर्विसेज के लिए खेलते हैं। उन्होंने 15 फर्स्ट क्लास मैच और 12 लिस्ट ए मैचों का अनुभव है। इस तेज गेंदबाज ने इन दोनों फॉर्मेट में क्रमशः 44 और 11 विकेट चटकाए हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

हिमाचल प्रदेश के कागड़ा में जन्मे अर्पित गुलेरिया को 20 लाख रुपये में एलएसजी ने अपने साथ जोड़ा है। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान उन पर बोली नहीं लगी थी। वहीं, अगर मयंक यादव की बात करें तो उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है। यहां तक कि अर्पित गुलेरिया को भी इस सीजन खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, ये भी अपने आप में बड़ा सवाल है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

देसाई को मिला मौका
शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने भी अपनी टीम में बदलाव किया था। उन्होंने गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आर्य देसाई को टीम में शामिल किया है। वे आईपीएल 2023 के बाकी बचे भाग में केकेआर का हिस्सा होंगे। उन्होंने 3 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और कुल 151 रन बनाए हैं। वह 20 लाख रुपये में केकेआर से जुड़े। हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वे किसकी जगह टीम में आए हैं। श्रेयस अय्यर और शाकिब अल हसन आईपीएल 2023 से बाहर हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web