LSG vs CSK IPL 2023 : मायूूस हुए एमएस धोनी के फैंस, बारिश की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच हुआ रद्द

IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 45वां मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका है। लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले।
नई दिल्ली। LSG vs CSK : लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 45वां मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन बनाए थे, लेकिन तभी बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही और मैच शुरू नहीं हो सका और फिर बारिश ना रुकने के कारण अंपायर्स ने इसे रद्द घोषित कर दिया। इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक मिले। लखनऊ के लिए आयुष बदोनी ने सबसे ज्यादा 33 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेली। चेन्नई के लिए मोईन अली, महीश तीक्षणा और मथीश पथिराना ने दो-दो विकेट लिए।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
इससे पहले बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण टॉस 30 मिनट की देरी से हुआ। हालांकि टॉस के 15 मिनट बाद यानी 3:45 पर मैच शुरू हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 18 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। काइल मायर्स 14 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले के आखिरी ओवर में तीक्षणा ने वोहरा (10) और क्रुणाल को आउट करके लखनऊ को एक ओवर में दो झटके दिए। कप्तान क्रुणाल खाता भी नहीं खोल सके। इसके अगले ओवर में मार्कस स्टायनिस 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रविंद्र जडेजा ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। करण शर्मा 16 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप