WTC Final के लिए केएल राहुल का रिप्लेसमेंट मिला, इस खिलाड़ी को BCCI ने दी जगह, सूर्या भी जाएंगे इंग्लैंड

 
kl rahul

KL Rahul replacement for WTC Final: बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए केएल राहुल के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। राहुल चोटिल होने के कारण फाइनल से बाहर हो गए हैं।

 

नई दिल्ली। Ishan Kishan Replaces KL Rahul for WTC Final: भारत के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों चोट से जूझ रहे हैं। वह आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। चोट गंभीर है, जिसके चलते वह आईपीएल के साथ-साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से भी बाहर हो चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को डब्ल्यूटीसी फाइनल लिए राहुल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। उनकी जगह विकेटीकपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिला है। वहीं, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार भी इंग्लैंड जाएंगे। तीनों स्टैंडबाय प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं। फाइनल 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारत की खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बीसीसीआई की ओर जारी बयान में कहा गया, ''केएल राहुल एक मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और आरसीबी मैच में चोटिल हो गए थे। उनके दाहिनी जांघ में चोट लगी। विशेषज्ञों से परामर्श के बाद फैसला किया गया है कि राहुल की जल्द सर्जरी होगी। इसके बाद, वह नेशन क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैब के लिए जाएंगे। ऐसे में राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी डब्ल्यूटीसी के फाइनल से बाहर हो गए हैं। ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने राहुल की जगह ईशान किशन को रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया है।'' मालूम हो कि राहुल ने भारत के लिए 47 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.44 के औसत से 2642 रन जुटाए। दूसरी ओर, ईशान का अभी टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है। उन्होंने भारत के लिए 14 वनडे और 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

गौरतलब है कि राहुल एलएसजी के नियमित कप्तान हैं। उनकी गैर मौजूदगी में क्रुणाल पांड्या लखनऊ टीम की कमान संभाल रहे हैं। एलएसजी ने 16वें सीजन के बाकी मैचों के लिए कुरुण नायर को रिप्लेसेंट के रूप में शामिल किया है। राहुल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि जल्द ही वह सर्जरी कराएंगे। राहुल ने लिखा, 'मेडिकल टीम के साथ पूरी बात करने के बाद मुझे मेरे जांघ की जल्द सर्जरी करानी होगी। आने वाले कुछ हफ्तों में मेरी नजर रिहैब और रिकवरी पर होगा। यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था, लेकिन मुझे पता है कि पूरी रिकवरी के लिए यह लिया गया सही फैसला है। मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं कि अगले महीने ओवल में मैं टीम इंडिया के साथ नहीं रह पाऊंगा। मैं वह हर चीज करूंगा जिससे मैं ब्लू जर्सी में वापसी करूं और अपने देश की मदद करूं। '

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

वहीं, बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को लेकर भी अपडेट दी है, जो एलएसजी के प्रैक्सिट सेशन में घायल हो गए थे। वह फॉलो थ्रू में लड़खड़ाकर गिरे थे, जिसकी वजह से उनके कंधे में चोट आई। बीसीसीआई के मुताबिक, उनादकट फिलहाल बेंगलुरु में एनसीए में है और अपने कंधे पर काम कर रहे हैं। उनका रिहैब जारी है। गेंदबाज की डब्ल्यूटीसी फाइनल में भागीदारी पर फैसला बाद में लिया जाएगा। उनके अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव को आईपीएल मैच में माइनर हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। वह केकेआर का हिस्सा हैं। बोर्ड ने कहा है कि बीसीसीआई और केकेआर की मेडिकल टीम उमेश के संपर्क में है। उनकी चोट पर करीबी नजर रखी जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)। 
स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web