केकेआर के गेंदबाजों ने वेंकटेश अय्यर की शतकीय पारी पर फेरा पानी, फॉर्म में लौटे सूर्या

 
surya kumar yadav

KKR vs MI Match Report मुंबई की ओर से इस मैच में रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गौरतलब है कि इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया।

 

नई दिल्ली। Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2023 का आज 22वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने केकेआर को 5 विकेट से हरा दिया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मुंबई की ओर से इस मैच में रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गौरतलब है कि इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

केकेआर की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 185 रन बनाए। केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने शकतीय पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 छक्के और 6 चौके लगाए।

इस मैच में नितीश राणा का बल्ला शांत रहा। उन्होंने सिर्फ 10 रन की पारी खेली। वहीं, इस मैच में रिकू सिंह भी कुछ कमाल न कर सके। उन्होंने 18 गेंद खेलकर 18 रन बनाए। मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट ऋतिक शौकीन ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

मुंबई की पारी
186 रनों का पीछा करते हुए मुंबई की सलामी जोड़ी ने कमाल कर दिया। रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी इस मैच में खूब बोला। उन्होंने 25 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली।

इशान किशन ने 25 गेंदों पर 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। मुंबई के बल्लेबाजों ने केकेआर की गेंदबाजों को पूरी तरह बेअसर साबित कर दिया। 17.4 ओवर में मुंबई ने इस मुकाबले को जीत लिया।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

दोनों टीमों के प्लेइंग-11
मुंबई : कैमरन ग्रीन, इशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, रायली मेरेडिथ, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन यानसन।

कोलकाता: वेंकटेश अय्यर, एन जगदीशन, रहमानउल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फ़र्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web