किंग कोहली का 'विराट' अवतार, 1205 दिन बाद टेस्ट सेंचुरी जड़ी, रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई अहमदाबाद में 

 
virat kohali

Virat Kohli Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने अपना शतक पूरा किया। करीब साढ़े तीन साल के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कोई सेंचुरी जड़ी है। कोहली के इस शतक का हर किसी को इंतजार था, जो अब जाकर खत्म हुआ है।

 

अहमदाबाद। अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना शतक पूरा कर लिया है। टेस्ट करियर में यह विराट कोहली का 28वां शतक है। इसी के साथ उन्होंने करीब 3 साल का लंबा इंतजार खत्म किया है, कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 2019 में निकला था। ऑस्ट्रेलिया के सामने जब टीम इंडिया को उनके कमाल की जरूरत थी, तब कोहली ने सेंचुरी का सूखा खत्म किया है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

विराट कोहली ने आखिरी बार टेस्ट में सेंचुरी 22 नवंबर, 2019 को बनाई थी। जब बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी। यानी विराट कोहली के बल्ले से कुल 1205 दिनों के बाद टेस्ट सेंचुरी निकली है, टी-20 और वनडे के बाद विराट कोहली ने अब टेस्ट में भी सेंचुरी का सूखा खत्म किया है।

यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार


आखिरी शतक से लेकर अबतक विराट कोहली ने 24 टेस्ट खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 28.20 की औसत से रन आए हैं। विराट कोहली ने इस दौरान 41 पारियों में 1128 रन बनाए, जिसमें कोई शतक शामिल नहीं था। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 5 ही अर्धशतक निकले हैं। यानी 42वीं पारी में विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला है।

विराट कोहली ने इस मैच में शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है, जानें एक सेंचुरी से विराट कोहली ने कौन-कौन से कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: मॉडल को 9 में से 5 पत्नियों ने दिया तलाक, 4 लड़कियां होते हुए फिर शादी का बना रहा मन

विराट कोहली का टेस्ट करियर
108 मैच, 183 पारी, 8330 रन, 48.71 औसत, 28 शतक

22 नवंबर 2019 से 12 मार्च 2023 तक टेस्ट रिकॉर्ड
24 मैच, 42 पारी, 1128 रन, 28.20 औसत, 1 शतक (पारी जारी)

यह खबर भी पढ़ें: 'पूंछ' के साथ पैदा हुई बच्ची, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर किया अलग 6 सेंटीमीटर लंबी पूंछ को

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
•    सचिन तेंदुलकर- 200 मैच, 51 शतक
•    राहुल द्रविड़- 163 मैच, 36 शतक
•    सुनील गावस्कर- 125 मैच, 34 शतक
•    विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक

यह खबर भी पढ़ें: प्रेमी ने प्रेमिका के शव से रचाई शादी, पहले भरी मांग फिर पहनाई जयमाला, जानिए पूरा मामला...

फैब 4 में टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड
•    विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक
•    जो रूट- 129 मैच, 29 शतक
•    स्टीव स्मिथ- 96 मैच, 30 शतक 
•    केन विलियमसन- 93 मैच, 26 शतक 

यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 100 शतक
विराट कोहली- 494 मैच, 75 शतक
रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 71 शतक

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

विराट कोहली का सबसे धीमा टेस्ट शतक
289 बॉल बनाम इंग्लैंड, नागपुर 2012
241 बॉल बनाम ऑस्ट्रेलिया, अहमदाबाद 2023
214 बॉल बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ 2018

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

विराट कोहली के कुल शतक
•    टेस्ट क्रिकेट- 28 शतक
•    वनडे क्रिकेट- 46 शतक
•    टी-20 क्रिकेट- 01 शतक

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

अहमदाबाद टेस्ट में बचाई टीम इंडिया की लाज
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अहमदाबाद टेस्ट में जीत दर्ज करना जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच की पहली पारी में 480 रन बनाए थे, ऐसे में टीम इंडिया को कड़ा जवाब देना जरूरी था। क्योंकि अगर यहां हार मिलती तो टीम इंडिया का फाइनल का सफर मुश्किल होता, शुभमन गिल के बाद सीनियर प्लेयर विराट कोहली ने जिम्मेदारी संभाली और अहमदाबाद में भारतीय टीम को एक बड़े स्कोर की ओर ले गए।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

टी-20 से खत्म हुआ था शतकों का सूखा 
बता दें कि विराट कोहली ने 22 नवंबर 2019 को जो टेस्ट सेंचुरी जड़ी थी, वह उनकी 70वीं इंटरनेशनल सेंचुरी थी। कोहली को 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी के लिए करीब 3 साल इंतजार करना पड़ा। विराट कोहली के बल्ले से 2020, 2021, 2022 में शतक नहीं निकला था। 2022 के अंत में जाकर एशिया कप में विराट कोहली ने टी-20 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जमाया था। यहां विराट कोहली का शतकों का सूखा खत्म हुआ था। इसके बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी शतक जड़े और टेस्ट में अब जाकर सेंचुरी आई है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web