IPL Schedule 2023: पहला मैच 31 मार्च को होगा, हार्दिक से भिड़ेंगे धोनी, 28 मई को खेला जाएगा फाइनल​​​​​​​

 
ipl

IPL Schedule 2023: पिछली बार गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था। वह पहली बार आईपीएल में खेला था। उसने पहले ही प्रयास में कामयाबी हासिल कर ली थी।

 

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। शुक्रवार (17 फरवरी) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि पहला मैच 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। इसका मतलब है कि युवा स्टार हार्दिक पांड्या के सामने पहले ही मैच में अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी की चुनौती होगी। 28 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। उद्घाटन और फाइनल दोनों मैचों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे। उसके बाद प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे। इस तरह टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे। 18 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) होंगे। देश भर के कुल 12 मैदानों पर सारे मुकाबले खेले जाएंगे। एक टीम लीग दौर में सात मैच अपने घरेलू मैदान और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने दो-दो घरेलू मैच खेलेगी।

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

2019 के बाद होमग्राउंड पर खेलेंगी टीमें
आईपीएल 2019 के बाद पहली बार सभी टीमों के होमग्राउंड पर खेला जाएगा। 2020 में कोरोनावायरस महामारी के कारण यूएई में टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। वहीं, 2021 में भारत के कुछ मैदानों पर मैच खेले गए थे, लेकिन बीच में कोरोना महामारी के कारण उसे बीच में रोका गया था और वह यूएई में पूरा हो गया था। 2022 में टूर्नामेंट पूरी तरह भारत में खेला गया था, लेकिन मुंबई-पुणे में लीग और अहमदाबाद-कोलाकात में प्लेऑफ मैच हुए थे।

गुजरात टाइटंस की टीम पिछली बार चैंपियन बनी थी

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

धोनी का हो सकता है आखिरी आईपीएल
पिछली बार गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था। वह पहली बार आईपीएल में खेला था। उसने पहले ही प्रयास में कामयाबी हासिल कर ली थी। इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी विश्व कप हो सकता है। 41 साल के धोनी 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

महेंद्र सिंह धोनी

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

अब तक आईपीएल जीतने वाली टीमें

टीम कितनी बार चैंपियन कब-कब जीती
मुंबई इंडियंस 5 2013, 2015, 2017, 2019, 2020
चेन्नई सुपरकिंग्स 4 2010, 2011, 2018, 2021
कोलकाता नाइटराइडर्स 2 2012, 2014
राजस्थान रॉयल्स 1 2008
गुजरात टाइटंस 1 2022
डेक्कन चार्जर्स
(अब टीम नहीं है)
1 2009

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

आईपीएल का पूरा शेड्यूल
आईपीएल 2023 कब-कहां होंगे मैच

तारीख मैच समय जगह
31 मार्च GT vs CSK 7:30 PM अहमदाबाद
1 अप्रैल PBKS vs KKR 3:30 PM मोहाली
1 अप्रैल LSG vs DC 7:30 PM लखनऊ
2 अप्रैल SRH vs RR 3:30 PM हैदराबाद
2 अप्रैल RCB vs MI 7:30 PM बेंगलुरु
3 अप्रैल CSK vs LSG 7:30 PM चेन्नई
4 अप्रैल DC vs GT 7:30 PM दिल्ली
5 अप्रैल RR vs PBKS 7:30 PM गुवाहाटी
6 अप्रैल KKR vs RCB 7:30 PM कोलकाता
7 अप्रैल LSG vs SRH 7:30 PM लखनऊ
8 अप्रैल RR vs DC 3:30 PM गुवाहाटी
8 अप्रैल MI vs CSK 7:30 PM मुंबई
9 अप्रैल GT vs KKR 3:30 PM अहमदाबाद
9 अप्रैल SRH vs PBKS 7:30 PM हैदराबाद
10 अप्रैल RCB vs LSG 7:30 PM बेंगलुरु
11 अप्रैल DC vs MI 7:30 PM दिल्ली
12 अप्रैल CSK vs RR 7:30 PM चेन्नई
13 अप्रैल PBKS vs GT 7:30 PM मोहाली
14 अप्रैल KKR vs SRH 7:30 PM कोलकाता
15 अप्रैल RCB vs DC 3:30 PM बेंगलुरु
15 अप्रैल LSG vs PBKS 7:30 PM लखनऊ
16 अप्रैल MI vs KKR 3:30 PM मुंबई
16 अप्रैल GT vs RR 7:30 PM अहमदाबाद
17 अप्रैल RCB vs CSK 7:30 PM बेंगलुरु
18 अप्रैल SRH vs MI 7:30 PM हैदराबाद
19 अप्रैल RR vs LSG 7:30 PM जयपुर
20 अप्रैल PBKS vs RCB 3:30 PM मोहाली
20 अप्रैल DC vs KKR 7:30 PM दिल्ली
21 अप्रैल CSK vs SRH 7:30 PM चेन्नई
22 अप्रैल LSG vs GT 3:30 PM लखनऊ
22 अप्रैल MI vs PBKS 7:30 PM मुंबई
23 अप्रैल RCB vs RR 3:30 PM बेंगलुरु
23 अप्रैल KKR vs CSK 7:30 PM कोलकाता
24 अप्रैल SRH vs DC 7:30 PM हैदराबाद
25 अप्रैल GT vs MI 7:30 PM अहमदाबाद
26 अप्रैल RCB vs KKR 7:30 PM बेंगलुरु
27 अप्रैल RR vs CSK 7:30 PM जयपुर
28 अप्रैल PBKS vs LSG 7:30 PM मोहाली
29 अप्रैल KKR vs GT 3:30 PM कोलकाता
29 अप्रैल DC vs SRH 7:30 PM दिल्ली
30 अप्रैल CSK vs PBKS 3:30 PM चेन्नई
30 अप्रैल MI vs RR 7:30 PM मुंबई
1 मई LSG vs RCB 7:30 PM लखनऊ
2 मई GT vs DC 7:30 PM अहमदाबाद
3 मई PBKS vs MI 7:30 PM मोहाली
4 मई LSG vs CSK 3:30 PM लखनऊ
4 मई SRH vs KKR 7:30 PM हैदराबाद
5 मई RR vs GT 7:30 PM जयपुर
6 मई CSK vs MI 3:30 PM चेन्नई
6 मई DC vs RCB 7:30 PM दिल्ली
7 मई GT vs LSG 3:30 PM अहमदाबाद
7 मई RR vs SRH 7:30 PM जयपुर
8 मई KKR vs PBKS 7:30 PM कोलकाता
9 मई MI vs RCB 7:30 PM मुंबई
10 मई CSK vs DC 7:30 PM चेन्नई
11 मई KKR vs RR 7:30 PM कोलकाता
12 मई MI vs GT 7:30 PM मुंबई
13 मई SRH vs LSG 3:30 PM हैदराबाद
13 मई DC vs PBKS 7:30 PM दिल्ली
14 मई RR vs RCB 3:30 PM जयपुर
14 मई CSK vs KKR 7:30 PM चेन्नई
15 मई GT vs SRH 7:30 PM अहमदाबाद
16 मई LSG vs MI 7:30 PM लखनऊ
17 मई PBKS vs DC 7:30 PM धर्मशाला
18 मई SRH vs RCB 7:30 PM हैदराबाद
19 मई PBKS vs RR 7:30 PM धर्मशाला
20 मई DC vs CSK 3:30 PM दिल्ली
20 मई KKR vs LSG 7:30 PM कोलकाता
21 मई MI vs SRH 3:30 PM मुंबई
21 मई RCB vs GT 7:30 PM बेंगलुरु

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web