IPL 2024: बड़ा बदलाव सनराइजर्स हैदराबाद में, छुट्टी हुई ब्रायन लारा की, स्टार ऑलराउंडर बने हेड कोच

 
srh

Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2023 सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए निराशाजनक रहा था। बहरहाल, अब सनराइजर्स हैदराबाद ने हेड कोच ब्रायन लारा की छुट्टी कर दी है।

नई दिल्ली। Daniel Vettori, Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल किया है। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने हेड कोच ब्रायन लारा की छुट्टी कर दी है। अब ब्रायन लारा की जगह न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर डेनियल विटोरी को हेड बनाया गया है। आईपीएल 2023 सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के निराशाजनक रहा था। आईपीएल 2023 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी। इस टीम ने पूरी सीजन में महज 4 मुकाबले जीते। बहरहाल, अब सनराइजर्स हैदराबाद ने डेनियल विटोरी पर दावं खेला है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी...
सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर डेनियल विटोरी के हेड कोच बनने की जानकारी दी। इस पोस्ट में लिखा है कि हमारा ब्रायन लारा के साथ 2 साल का अनुबंध खत्म हो गया है। आपने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जो यागदान दिया, उसके लिए शुक्रिया... हम आपके आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। गौरतलब है कि ब्रायन लारा सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच जुड़े थे। 


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इस टीमों को कोचिंग दे चुके हैं डेनियल विटोरी...
वहीं, डेनियल विटोरी का बात करें तो वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कोचिंग कर चुके हैं। इसके अलावा डेनियल विटोरी ऑस्ट्रेलियाई टीम अस्सिटेंट कोच का जिम्मा संभाल चुके हैं। डेनियल विटोरी आईपीएल में साल 2014 से 2018 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच रहे। फिलहाल, डेनियल विटोरी द हंड्रेड में बर्मिंघम के कोच हैं। गौरतलब है कि डेनियल विटोरी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल भी चुके हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web