IPL 2023: RCB को गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले लगा बड़ा झटका, यह मैच विनर खिलाड़ी चोट लगने से हुआ बाहर

RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए गुजरात के खिलाफ होने वाले अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी।
नई दिल्ली। Josh Hazlewood Ruled Out: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 21 मई को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबला खेलना है। प्लेऑफ में अपनी जगह को सुनिश्चित करने के लिए आरसीबी को इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी है। इस मुकाबले से पहले आरसीबी को एक बड़ा झटका तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के रूप में लगा है। आरसीबी टीम के डायरेक्टर माइक हेसन ने हेजलवुड के बाहर होने की जानकारी अपनी प्रेस वार्ता के दौरान दी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
माइक हेसन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि हेजलवुड वापस घर लौटने वाले हैं। उनके गुजरात के खिलाफ मुकाबला खेलने की कोई उम्मीद नहीं है। दुर्भाग्यवश वह फिर से चोटिल हो गए हैं। आईपीएल के इस सीजन में हेजलवुड ने 3 मुकाबले खेले और उसमें वह 3 विकेट ही हासिल करने में कामयाब हो सके। आरसीबी को इससे पहले डेविड विली और रीस टॉप्ली के रूप में 2 बड़े झटके इस सीजन में पहले लग चुके हैं। अब इसमें हेजलवुड का नाम भी शामिल हो गया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
बता दें कि जोश हेजलवुड इस सीजन के पहले हाफ में भी चोटिल होने की वजह से नहीं खेल सके थे। उन्होंने अपना पहला मुकाबला 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में खेला था। अब फिर से चोटिल होने के बाद वह इस सीजन आगे खेलते नहीं दिखाई देंगे। यदि आरसीबी प्लेऑफ में अपनी जगह को बना भी लेती है। हेजलवुड को इस साल की शुरुआत में एड़ी में चोट लगी थी। इसके बाद वह भारत के दौरे पर टेस्ट और वनडे दोनों ही सीरीज नहीं खेल पाए थे।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
WTC फाइनल में खेलने पर बनी संशय की स्थिति
7 जून से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जोश हेजलवुड इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक अहम हिस्सा हैं। अब उनके फिर से चोटिल होने से इस अहम मुकाबले में खेलने पर संशय की स्थिति बन गई है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप