IPL 2023 Prize Money: पैसों की बारिश होगी आईपीएल चैम्पियन पर, करोड़ों मिलेंगे फाइनल हारने वाली टीम को भी

 
GT vs csk

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है। इस फाइनल मैच के बाद इनामों की बारिश होगी। चैम्पियन टीम और उपविजेता को करोड़ों रुपये मिलेंगे। इसके अलावा भी बहुत सारे अवॉर्ड दिए जाएंगे।

 

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 अब अपने समापन की ओर बढ़ चला है। रविवार (28 मई) को चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होने वाले आईपीएल फाइनल पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें हैं। इस फाइनल मुकाबले के बाद इनामों की बारिश होगी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आईपीएल चैम्पियन बनने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं, वहीं फाइनल हारने वाली टीम को भी 13 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। जबकि तीसरे नंबर वाली टीम मुंबई इंडियंस और चौथे पोजीशन पर रहने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को भी अच्छी खासी रकम मिलने वाली है। इससे अलावा अन्य अवॉर्ड भी दिए जाएंगे। आइए जानते हैं कि किस अवॉर्ड के लिए कितनी राशि मिलनी है।।।

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

• विजेता टीम- 20 करोड़ रुपये
• उप-विजेता- 13 करोड़ रुपये
• तीसरे नंबर वाली टीम (मुंबई इंडियंस)- 7 करोड़ रुपये
• चौथे नंबर वाली टीम (लखनऊ सुपर जायंट्स)- 6।5 करोड़ रुपये
• इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- 20 लाख रुपये
• सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 15 लाख रुपये
• ऑरेंज कैप- 15 लाख रुपये (सबसे ज्यादा रन)
• पर्पल कैप- 15 लाख रुपये (सबसे ज्यादा विकेट)
• मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये
• सबसे ज्यादा सिक्स जमाने का रिकॉर्ड- 12 लाख रुपये
• गेम चेंजर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

आईपीएल 2023 में प्लेऑफ समेत कुल 74 मैचों का आयोजन किया गया है। इस दौरान कुल 70 मैच लीग स्टेज के रहे, जिसमें 18 डबल हेडर शामिल थे। इस बार गुवाहाटी, धर्मशाला को भी आईपीएल मैच आयोजित करने का मौका मिला। धर्मशाला पंजाब किंग्स और गुवाहाटी राजस्थान रॉलयल्स का होमग्राउंड था। इसके अलावा अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई में भी मुकाबले खेले गए हैं।

लीग मुकाबलों की समाप्ति के बाद चार टीमों चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में जगह बनाई। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में एंट्री नहीं हो पाई।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन 
• शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स)- 851 रन
• फाफ डु प्लेसिस (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 730 रन
• विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 639 रन
• डेवोन कॉन्वे (चेन्नई सुपर किंग्स)- 625 रन
• यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स)- 625 रन

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट
• मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटन्स)- 28 विकेट
• राशिद खान (गुजरात टाइटन्स)- 27 विकेट
• मोहित शर्मा (गुजरात टाइटन्स)- 24 विकेट
• पीयूष चावला (मुंबई इंडियंस)- 22 विकेट
• युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स)- 21 विकेट

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web