IPL 2023: दिल्ली की पांचवीं हार, आरसीबी लौटी जीत की पटरी पर, कोहली के बाद तेज गेंदबाजों ने किया कमाल

DC vs RCB: आरसीबी के खिलाफ मैच में हार के साथ ही दिल्ली की टीम लगातार पांच मैच गंवा चुकी है। वहीं, बैंगलोर को दूसरी जीत मिली है।
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के 20वें मैच में दिल्ली की टीम को बैंगलोर के खिलाफ 23 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस टूर्नामेंट में यह दिल्ली कैपिटल्स की लगातार पांचवीं हार है। वहीं, आरसीबी की टीम को दूसरी जीत मिली है। अंक तालिका में दिल्ली की टीम आखिरी स्थान पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस टीम जल्द ही जीत की पटरी पर लौटना होगा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली की टीम नौ विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी और मैच 23 से हार गई। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। वहीं, दिल्ली के लिए मनीष पांडे ने अर्धशतक लगाया।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून
आरसीबी की अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने अच्छी शुरुआत की। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 28 गेंद में 42 रन जोड़े। प्लेसिस 16 गेंद में 22 रन बनाकर मिचेल मार्श का शिकार बने। अमन हकीम खान ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा। इसके बाद विराट ने महिपाल लोमरोर के साथ भी 47 रन की साझेदारी की और अपनी टीम का स्कोर 89 रन तक ले गए। इस बीच उन्होंने 33 गेंद में अपना अर्धशतक भी पूरा किया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह यश धुल को कैच थमा बैठे। कोहली ललित यादव की फुल टॉस गेंद पर छक्का लगाना चाहते थे और बाउंड्री लाइन पर पकड़े गए।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
आरसीबी का मध्यक्रम फेल
कोहली के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्लवेल ने महिलपाल लोमरोर के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। लोमरोर ने 13वें ओवर में मिचेल मार्श की गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को कैच थमा बैठे। उन्होंने 18 गेंद में 26 रन बनाए। उनके आउट होते ही आरसीबी का मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया। पांचवें नंबर पर आए हर्षल पटेल अगले ही ओवर में चार गेंद में छह रन बनाकर आउट हो गए। अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल आउट हो गए। उन्होंने 14 गेंद में 24 रन बनाए। दिनेश कार्तिक भी पहली ही गेंद पर ललित यादव को कैच देकर पवेलियन लौट गए।
कुलदीप यादव ने दो लगातार गेंदों पर विकेट लिए, लेकिन अपनी हैट्रिक नहीं पूरी कर सके। 132 रन पर आरसीबी ने छह विकेट गंवा दिए थे। इसी स्कोर पर टीम के तीन विकेट गिरे थे। इस वजह से यह टीम आखिरी के ओवरों में तेजी से रन नहीं बना सकी और 200 का स्कोर बनाने से चूक गई। हालांकि, शाहबाज अहमद ने अनुज रावत के साथ मिलकर उपयोगी साझेदारी की और 42 रन जोड़े। इसी वजह से आरसीबी की टीम छह विकेट खोकर 174 रन बनाने में सफल रही।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
200 का स्कोर बनाने से चूकी आरसीबी
शाहबाज अहमद ने 12 गेंद में नाबाद 20 रन बनाए, लेकिन अनुज रावत 22 गेंद में 15 रन ही बना सके। अगर वह अपने नाम के अनुरूप बल्लेबाजी करते तो बैंगलोर के पास 200 रन के स्कोर तक पहुंचने का मौका था। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल और ललित यादव को एक-एक विकेट मिला।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
दिल्ली की खराब शुरुआत
175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इसके बाद यश धुल भी एक रन बनाकर आउट हो गए। दो रन के स्कोर पर दिल्ली के तीन विकेट गिर गए थे और यह टीम मुश्किल में थी। इसके बाद वॉर्नर और मनीष पांडे के बीच साझेदारी हुई, लेकिन वॉर्नर भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही दिल्ली ने 30 रन पर चार विकेट गंवा दिए और दिल्ली की हार लगभग तय हो गई।
Back to winning ways 🙌@RCBTweets register a 23-run win at home and clinch their second win of the season 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/xb3InbFbrg #TATAIPL | #RCBvDC pic.twitter.com/5lE5gWQm8H
अभिषेक पोरेल पांच और अक्षर पटेल 21 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच मनीष पांडे एक छोर पर रन बनाते रहे। वह 38 गेंद में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अमन हकीन खान ने 18 और ललित यादव चार बनाकर आउट हुए। अंत में एनरिच नोर्त्जे 14 गेंद में 23 रन और कुलदीप यादव सात रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों ने आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बनाकर हार का अंतर कम किया।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
आरसीबी के तेज गेंदबाजों ने किया कमाल
इस मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजयकुमार ने तीन और सिराज ने दो विकेट अपने नाम किए। वेन पार्नेल और सिराज को एक-एक विकेट मिला। वनिंदु हसरंगा ने एक विकेट लिया।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप