IPL के अगले सीजन के लिए RCB ने अपने नए कोच का किया ऐलान, इन दो दिग्गजों की हुई टीम से छुट्टी

 
rcb

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी RCB ने IPL के अगले सीजन के लिए अपने नए कोच का ऐलान कर दिया है, जबकि दो दिग्गजों की सपोर्ट स्टाफ से छुट्टी हो गई है। संजय बांगर और माइक हेसन अब टीम के साथ नहीं होंगे।

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी RCB ने IPL के अगले सीजन के लिए अपने नए कोच का ऐलान कर दिया है, जबकि दो दिग्गजों की सपोर्ट स्टाफ से छुट्टी हो गई है। आरसीबी ने हेड कोच संजय बांगर और टीम के डायरेक्टर माइक हेसन के साथ साझेदारी समाप्त कर ली है और नए हेड कोच के रूप में एंडी फ्लावर को चुना है। एंडी फ्लावर आरसीबी की मेंस टीम के मुख्य कोच होंगे। उनके अलावा सपोर्ट स्टाफ में अन्य कौन होगा, ये अभी तय नहीं है। 

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

RCB ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि हम ICC हॉल ऑफ फेमर और T20 वर्ल्ड कप विजेता कोच एंडी फ्लावर का आरसीबी पुरुष टीम के हेड कोच के रूप में स्वागत करते हुए बेहद रोमांचित हैं। दुनिया भर में आईपीएल और टी20 टीमों को कोचिंग देने और अपनी टीमों को पीएसएल, आईएलटी20, द हंड्रेड और अबू धाबी टी10 में खिताब दिलाने का एंडी फ्लावर का अनुभव चैंपियनशिप जीतने की मानसिकता विकसित करने और आरसीबी के Play Bold फिलॉसफी को आगे ले जाने में मदद करेगा।"


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

फ्रेंचाइजी ने माइकस हेसन और संजय बांगर को लेकर कहा, "हम क्रिकेट ऑपरेशन्स डायरेक्टर और आरसीबी के मुख्य कोच के रूप में उनके सराहनीय कार्य के लिए माइक हेसन और संजय बांगर को धन्यवाद देते हैं। उनकी व्यावसायिकता और कार्य नैतिकता को हमेशा उच्च सम्मान में रखा गया है। पिछले चार वर्षों में कई युवाओं को सीखने और सफल होने के लिए मंच दिया गया। उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है, हम माइक हेसन और संजय बांगड़ को जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web