वानखेड़े में भारत के आंकड़े डराने वाले, ऑस्ट्रेलिया ने दिया बार-बार दर्द, 10 विकेट से शर्मनाक हार भी मिली

IND vs AUS ODI Series: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च शुक्रवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतर रही है। वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सीरीज दोनों ही टीम के लिए अहम है। पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है। यहां कंगारू टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन है। ऐसे में भारतीय टीम को जीत के लिए जोर लगाना होगा।
नई दिल्ली। टीम इंडिया 17 मार्च यानी शुक्रवार से वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी करने उतर रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से होगा। कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में नहीं खेलेंगे। हार्दिक पंड्या के पास टीम की कमान होगी। अंतिम 2 मैच में हालांकि रोहित उतरेंगे।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की। ऐसे में खिलाड़ी इस प्रदर्शन को वनडे सीरीज में भी दोहराना चाहेंगे। विराट कोहली ने अंतिम टेस्ट में शतक जड़कर इरादे जाहिर कर दिए हैं। वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चोट के बाद बेहतरीन वापसी की है।
हालांकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए जीत आसान नहीं रहने वाली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां अब तक कुल 4 वनडे के मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय टीम सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। दूसरी ओर कंगारू टीम को 3 वनडे में जीत मिली है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम में अंतिम वनडे मुकाबला जनवरी 2020 में खेला गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से बड़ी जीत मिली थी। भारत ने पहले खेलते हुए 255 रन बनाए थे। शिखर धवन ने सबसे अधिक 74 रन की पारी खेली थी।
कंगारू टीम ने लक्ष्य को 37.4 ओवर में बिना विकेट के हासिल कर लिया था। डेविड वॉर्नर 128 तो एरॉन फिंच 110 रन बनाकर नाबाद रहे थे। तब टीम की कमान विराट कोहली के पास थी। कोहली ने 5 गेंदबाजों को आजमाया था, लेकिन कोई भी विकेट नहीं ले सका था।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
टीम इंडिया को वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में एकमात्र जीत साल 2007 में मिली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम सिर्फ 193 रन ही बना सकी थी। बाएं हाथ के स्पिनर मुरली कार्तिक ने 6 विकेट झटके थे। जवाब में भारत को भी संघर्ष करना पड़ा था।
टीम इंडिया ने लक्ष्य को 46 ओवर में 8 विकेट पर हासिल किया। हालांकि एक समय टीम के हार के कगार पर थी और उसके 8 विकेट सिर्फ 143 रन पर गिर गए थे। जहीर खान ने नाबाद 31 और मुरली कार्तिक ने नाबाद 21 रन बनाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई। दोनों ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी भी की।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
वानखेड़े स्टेडियम में 1996 में कंगारू टीम को 16 रन से जबकि 2003 में 77 रन से जीत मिली थी। पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। ईशान किशन से लेकर शुभमन गिल तक जैसे युवा स्टार अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप