विश्व चैंपियन बनीं भारतीय मुक्केबाज नीतू घंघास, फाइनल में मंगोलिया की मुक्केबाज को 5-0 से हराकर जीता गोल्ड

 
Neetu Ghanghas

महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारतीय मुक्केबाज नीतू घंघास 48 किलोग्राम के फाइनल में मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को 5-0 से हराकर विश्व चैम्पियन बन गईं हैं।

 

नई दिल्ली। भारत की नीतू घंघास ने महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 48 किलोग्राम के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने फाइनल में मंगोलियाई मुक्केबाज लुत्सेखान को 5-0 से हराया। इसके साथ ही वह विश्व चैंपियन बनने वाली केवल छठी भारतीय मुक्केबाज (पुरुष या महिला) बनीं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

नीतू ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में मंगोलिया की लुत्साइखानी अल्तांसेटसेग को 5-0 से हराकर अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता। 22 वर्षीय ने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में इसी भार वर्ग में स्वर्ण जीता था। इस जीत से 2022 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में स्वर्ण पदक जीतने वाली नीतू विश्व चैम्पियन खिताब हासिल करने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बनी।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

भारतीय मुक्केबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अल्तानसेतसेग को 5-0 से हराकर न्यूनतम वजन वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।नीतू ने आक्रामक शुरूआत की और अपने मुक्कों का अच्छी तरह इस्तेमाल कर जीत दर्ज की। छह बार की चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आर एल (2006), लेखा केसी (2006) और निकहत जरीन (2022) अन्य मुक्केबाज हैं जिन्होंने विश्व खिताब जीते हैं।  

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web