India vs Australia Day 2 Stumps : ऑस्ट्रेलिया का चौथे टेस्ट में पलड़ा भारी, रोहित, गिल ने दिलाई सधी शुरुआत

India vs Australia Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
नई दिल्ली। India vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी मैच के दूसरे दिन के तीसरे सेशन में 480 रनों पर सिमट गई।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 180 रन, जबकि कैमरन ग्रीन ने 114 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने छह, जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए। भारत ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन के तीसरे सेशन में बिना विकेट गंवाए 10 ओवर में 36 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन स्टंप के समय रोहित शर्मा (17) और शुभमन गिल (18) क्रीज पर हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
दूसरे दिन का पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, तो दूसरे सेशन में अश्विन ने तीन विकेट झटककर कुछ हद तक भारत की वापसी कराई। टी ब्रेक के बाद मेहमानों ने तीन विकेट गंवाए। उस्मान ख्वाजा 180 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अक्षर ने उन्हें आउट किया। अश्विन को 6 विकेट कैमरून ग्रीन, ऐलेक्स कैरी, टॉड मर्फी, नाथन, ट्रेविस हेड और मिशेल स्टार्क के रूप में मिले। ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हुए, यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप