IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 अब नहीं खेला जाएगा? सामने आया बड़ा अपडेट

 
IND vs WI

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच गुरुवार यानी 3 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाना है। सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभालेंगे। इससे पहले भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 1-0 और वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। 

नई दिल्ली। India vs West Indies, 1st T20I Update : भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच गुरुवार यानी 3 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाना है। इससे पहले भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 1-0 और वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। अब टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभालेंगे। मैच को लेकर अभी बड़ा अपडेट सामने आया है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

हार्दिक को कप्तानी
टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभालेंगे। हार्दिक ने वनडे सीरीज से टीम इंडिया में वापसी की। वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। टीम की उप-कप्तानी धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है। तिलक वर्मा को टीम में जगह दी गई है। तेज गेंदबाजों के तौर पर अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार को जगह दी गई है। बता दें कि अभी तक वेस्टइंडीज ने इस पूरी सीरीज में केवल एक मैच वनडे के तौर पर जीता है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

छाए रहेंगे बादल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच त्रिनिदाद के तारौबा में खेला जाना है। ये मैच स्थानीय समयानुसार 10:30 बजे शुरू हो जाएगा। एक्यूवेदर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 11 बजे से ही त्रिनिदाद में बादल छाए रहेंगे। हालांकि दोपहर 3 बजे के करीब मौसम बदलेगा। बारिश की संभावना बेहद कम है। तापमान 30-33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। ऐसे में जिन फैंस को लग रहा है कि ये मैच वर्षा बाधित होगा, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web