IND vs WI: जडेजा-अश्विन की जोड़ी ने बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया, गिलेस्पी-मैक्ग्राथ को पीछे छोड़ा

Test Stats: डोमिनिका टेस्ट में रवि अश्विन ने 5 विकेट झटके। जबकि रवीन्द्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किया। इस तरह वेस्टइंडीज की पहली पारी में अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने 8 खिलाड़ियों को आउट किया।
नई दिल्ली। Ravi Ashwin & Ravindra Jadeja Stats: भारतीय स्पिन जोड़ी रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा के नाम एक बड़ा रिकार्ड दर्ज हो गया है। दरअसल, रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की जोड़ी ने टेस्ट मैचों में भारत के लिए 486 विकेट झटके हैं। अब रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की जोड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जोड़ियों की फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ और जेसन गिलेस्पी को पीछे छोड़ दिया। अब भारतीय जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी से आगे निकल गई है। रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की जोड़ी टेस्ट मैचों में भारत के लिए 468 विकेट ले चुके हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की जोड़ी ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में रवि अश्विन ने 5 विकेट झटके। जबकि रवीन्द्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किया। इस तरह वेस्टइंडीज की पहली पारी में रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की जोड़ी ने 8 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया। रवि अश्विन ने टेस्ट फॉर्मेट में 33वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। साथ ही इस ऑफ स्पिनर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेटों का आंकड़ा पार किया।
Ashwin & Jadeja as a bowling pair has taken 486 wickets in Tests, overtook Mcgrath - Gillespie yesterday.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2023
The greatest spin duo in Test history. pic.twitter.com/tvU2jl2BN8
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ग्लेन मैक्ग्राथ और जेसन गिलेस्पी को पीछे छोड़ा
इससे पहले यह रिकार्ड ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ग्लेन मैक्ग्राथ और जेसन गिलेस्पी के नाम दर्ज था। लेकिन अब रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की जोड़ी आगे निकल गई है। रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेजान वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में महज 150 रनों पर सिमट गई। रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा के अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को 1-1 कामयाबी मिली।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप