IND vs NZ 2nd T20: भारत ने 6 विकेट से जीता दूसरा T20, सीरीज 1-1 से बराबर, 239 गेंदों में नहीं लगा एक भी छक्का

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को लखनऊ स्थिति अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 99 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने एक गेंद शेष रहते चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर हो गई है। निर्णायक और आखिरी मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
6 विकेट से जीता भारत
भारत ने लखनऊ के एकाना स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला छह विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में वापसी की है। भारतीय गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को 99 रनों पर समेट दिया। बाद में भारत को भी 100 रन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी के 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर मैच जिताया।
यह खबर भी पढ़ें: OMG: 83 साल की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के लिए विदेश से पहुंची पाकिस्तान
बिना सिक्स वाले मैच का रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए इस मैच ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया, इस मैच में 239 बॉल फेंकी गईं और एक भी छक्का नहीं लगा। किसी भी टी-20 मुकाबलों में यह पांचवां बड़ा ऐसा मौका था, जब ऐसा हुआ। इस दौरान मैच में 16 बल्लेबाजों ने बैटिंग की, जिन्होंने सिर्फ 183 रन बनाए। पूरे मैच में सिर्फ 14 बाउंड्री लगीं।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए। कप्तान हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के हिस्से एक-एक विकेट आया। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 26 रन बनाए। ईशान किशन ने 19 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिया।
यह खबर भी पढ़ें: खुदाई में जमीन के अंदर से निकले 20 घर, गड़ा मिला एक हजार साल पुराना खजाना, जिसने भी देखा...
सूर्यकुमार बने प्लेयर ऑफ द मैच
न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा नाबाद 19 रन बनाए थे। वहीं, माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैपमैन ने 14-14 रन की पारी खेली थी। फिन एलेन और डेवोन कॉनवे ने 11-11 रन बनाए थे। सूर्यकुमार को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप