IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया लौटे पैट कमिंस, इस कारण बीच सीरीज में घर लौटे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

 
Pat Cummins

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) नयी दिल्ली में दूसरे टेस्ट के बाद 'परिवार के सदस्य की गंभीर बीमारी' के कारण भारत दौरे से स्वदेश लौट गए हैं।

 

नई दिल्ली। India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) नयी दिल्ली में दूसरे टेस्ट के बाद 'परिवार के सदस्य की गंभीर बीमारी' के कारण भारत दौरे से स्वदेश लौट गए हैं। 'क्रिकेट.कॉम.एयू'के अनुसार कमिंस सिडनी लौट रहे हैं और इंदौर तथा अहमदाबाद में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मुकाबलों के लिए उनके भारत वापस लौटने की उम्मीद है। भारत ने रविवार को दूसरा टेस्ट तीन दिन के भीतर जीत लिया जिससे दोनों टीम को कुछ दिन का अतिरिक्त ब्रेक मिला। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इंदौर में तीसरा टेस्ट एक मार्च से शुरू होगा। अहमदाबाद में चौथा टेस्ट नौ मार्च से खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया को 17 मार्च से तीन मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अब तक दौरे पर भारतीय स्पिनरों के खिलाफ नाकाम रहे हैं और उनकी नजरें आगामी दो मैच में वापसी पर टिकी हैं। दिल्ली में छह विकेट की जीत के साथ भारत ने चार मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और साथ ही बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास रखना भी सुनिश्चित कर लिया है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार खेल दिखाया और 6 विकेट से जीत हासिल की थी। जीत के साथ ही भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है। सीरीज में 2-0 से आगे हैं। यानि एक टेस्ट मैच जीतते ही भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी।  

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web