IND vs AUS : दिल्ली में कोहली के आंकड़े पिछले 3 टेस्ट में हैं जबरदस्त, ऑस्ट्रेलिया को देंगे टेंशन

 
virat kohli

नई दिल्ली। भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच जीतने के बाद अब दूसरे मुकाबले में बाजी मारने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नागपुर में हुए पहले मैच में रोहित शर्मा (120) के अलावा स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला था। हालांकि विराट कोहली ने निराश किया जो पहली पारी में 12 रन बना सके थे। हालांकि दूसरे मैच में उनके बल्ले से शतक लगने की उम्मीद है जो पिछले 3 सालों से नहीं आया है। दूसरा मैच 17 फरवरी, शुक्रवार से दिल्ली से अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान कोहली के लिए खास है क्योंकि यहां उनके बल्ले से रन निकलते है्। ऐसे में उम्मीद है कि वह शतक का सूखा दिल्ली में खत्म कर देंगे।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

दिल्ली में पिछले 3 टेस्ट में कोहली के आंकड़े
कोहली बीते करीब चार सालों से टेस्ट क्रिकेट में खराब लय में दिखाई दे रहे। उनके बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में आया था। अगर बात करें कोहली के दिल्ली स्टेडियम में बने अभी तक के स्कोर की तो वह ऑस्ट्रेलिया को टेंशन देंगे। दिल्ली में पिछले 3 टेस्ट में कोहली के आंकड़े जबरदस्त हैं। यहां पर वह एक शतक वह 2 अर्धशतक जमा चुके हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

बनाए 77.83 की औसत से रन
रन मशीन कोहली ने इस मैदान पर 77.83 की औसत से रन तीन टेस्ट मैच में 467 रन बनाए हैं। यहां दो टेस्ट मैच मैच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही खेले हैं। उन्होंने दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ जमाया था जो 2017 में आया था। यह इस मैदान पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर भी है। एक मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक जमाया था। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

अरुण जेटली स्टेडियम में कोहली की टेस्ट पारियां
बनाम श्रीलंका - पहली पारी- 1 रन, दूसरी पारी- 41 रन (2013 में)
बनाम साउथ अफ्रीका - पहली पारी- 44 रन, दूसरी पारी- 88 रन (2015 में)
बनाम श्रीलंका - पहली पारी- 243 रन, दूसरी पारी- 50 रन (2017 में)कोहली का अंतर्राष्ट्रीय करियर

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web