IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हुआ बड़ा बदलाव, धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट हुआ तीसरा टेस्ट, जानें वजह...

नई दिल्ली। भारत में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दौरे का तीसरा टेस्ट मैच अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले यह मैच 1 से मार्च के बीच धर्मशाला में होने वाला था मगर एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में आउटफील्ड में पर्याप्त घास नहीं है जिसके कारण इस मैच को यहां से शिफ्ट कर दिया गया हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
शेष तीन टेस्ट मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है :
17-21 फरवरी : दूसरा टेस्ट, नई दिल्ली
1-5 मार्च : तीसरा टेस्ट, इंदौर।
9-13 मार्च : चौथा टेस्ट, अहमदाबाद।
यह खबर भी पढ़ें: महिला को तीखा खाने के बाद आई खांसी, टूट गईं 4 पसलियां, वजह जान उड़ जाएंगे होश
बीसीसीआई के मुताबिक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट धर्मशाला में होने वाला था, जिसे अब इंदौर शिप्ट किया गया है। यहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। साथ ही आउटफील्ड में पर्याप्त घास नहीं है। मैदान को तैयार करने में अभी कुछ समय और लगेगा।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून
धर्मशाला में खेला गया है सिर्फ एक टेस्ट
धर्मशाला मैदान पर अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला गया है। यह मुकाबला 2017 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। धर्मशाला न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में से एक है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप