IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BCCI ने वनडे सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का एलान, पहले मैच में हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी

 
team india

IND vs AUS ODI Series, India Squad: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज का पहला मैच नहीं खेलेंगे।

 

नई दिल्ली। India Squad Announced For Australia ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान 19 फरवरी की शाम को कर दिया। पहले वनडे मैच में निजी कारणों की वजह से रोहित शर्मा जहां टीम की कप्तानी नहीं करेंगे वहीं इस मैच में उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या को टीम का नेतृत्व सौंपा गया है। वहीं टीम में केएल राहुल के अलावा विराट कोहली और प्रमुख खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

भारतीय टीम ने इस साल अभी तक 2 वनडे सीरीज खेली है जिसमें एक श्रीलंका जबकि दूसरी न्यूजीलैंड के खिलाफ और दोनों में टीम ने शानदार तरीके से जीत दर्ज की थी। इस वनडे सीरीज की टीम को लेकर बात की जाए तो कप्तान रोहित शर्मा जहां आखिरी 2 मैचों के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे वहीं शुभमन गिल और विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर भी टीम का हिस्सा हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

ऑलराउंडर खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो उसमें हार्दिक पांड्या के अलावा टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे रवींद्र जडेजा की वनडे टीम में भी वापसी देखने को मिली है। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर भी इसी भूमिका में दिख सकते हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जडेजा और सुंदर के अलावा कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल को टीम में जगह दी गई है। वहीं तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट का विकल्प टीम के पास मौजूद होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई, दूसरा मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम जबकि सीरीज का आखिरी वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई के मैदान में खेला जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web