Ind Vs Aus 2nd Test : 263 पर ऑलआउट हुआ ऑस्ट्रेलिया, कंगारू नहीं टिक पाए शमी के तूफान के आगे 

 
team india test

IND vs AUS 2nd Test Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 263 रन बनाए।

 

नई दिल्ली। IND vs AUS 2nd Test Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 263 रन पर सिमट गई है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

चायकाल के बाद पहले दिन के आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 64 रन जोड़कर चार विकेट खोए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 81 रन बनाए। पीटर हैंड्सकांब 72 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

भारत को पहली सफलता मोहम्मद शमी ने 16वें ओवर में डेविड वॉर्नर को आउट कर दिलाई। वॉर्नर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन पर खोया पहला विकेट। भारत को दूसरी विकेट अश्विन ने 23वें ओवर में दिलाई, उन्होंने लाबुशेन को 18 के निजी स्कोर पर LBW आउट किया। 28वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन पूरे किए। 32वें ओवर में शमी ने हेड को आउट कर भारत को चौथी विकेट दिलाई। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

167 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी, उस्मान ख्वाजा को जडेजा ने 81 के निजी स्कोर पर आउट किया। केएल राहुल ने एक हाथ से शानदार कैच लपका। अगले ही ओवर में अश्विन ने कैरी को अपना तीसरा शिकार बनाया। टी ब्रेक के बाद जडेजा ने एक ही ओवर में पैट कमिंस और मर्फी का विकेट चटकाया। शमी ने आखिरी दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का अंत किया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web