Ind vs Aus 1st ODI Match : भारत के 4 विकेट गिरे, क्या वापसी करा पाएंगे हार्दिक और केएल?

India vs Australia 1st ODI Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई में खेला जा रहा है। मिचेल मार्श ने जरूर 81 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम 188 रन पर ढेर हो गई।
नई दिल्ली। Ind vs Aus 1st ODI Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की पहला मैच आज यानी 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने की फैसला किया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम 188 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत को जीत के लिए 189 रन चाहिए। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
189 रनों के जवाब में भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। ईशान किशन के बाद विराट कोहली और फिर सूर्यकुमार यादव जल्दी आउट हो गए। शुभमन गिल स्टार्क का शिकार बने।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
इस पर पिच पर चेज करना आसान होता है। भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज और दो स्पिन बॉलिंग ऑप्शन्स के साथ उतरी है। इस तरह सिर्फ 5 प्रोपर बैटर भारत के पास हैं और 3 ऑलराउंडर टीम में शामिल हैं, जो अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा। स्टीव स्मिथ दूसरे विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे। मिचेल मार्श ने अर्धशतक जड़ दिया। वे 81 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके। जोश इंगलिस सस्ते में आउट हो गए। कैमरन ग्रीन बोल्ड हो गए। मार्कस स्टोइनिस को शमी ने फंसाया ग्लेन मैक्सवेल ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। शॉन एबट जल्दी आउट हो गए। एडम जैम्पा आखिरी विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप