"अगर World Cup टीम में ये दोनों नहीं चुने गए, तो यह बड़ा झटका होगा", चोपड़ा आयरलैंड दौरे से नाम गायब देख हुए चिंतित

 
akash chopara

सेलेक्टरों ने हाल ही में आयरलैंड के लिए घोषित टी20 टीम के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तान बनाया है

नई दिल्ली। पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने आयरलैंड दौरे में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के टीम में न होने पर अपने विचार साझा किए हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने आप में "राष्ट्रीय संपत्ति" हैं और उन्हें सहेज कर रखे जाना महत्वपूर्ण है। BCCI ने हाल ही में बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया है। इस दौरे के साथ बुमराह करीब आठ महीने बाद टीम इंडिया से जुड़ेंगे। कमर दर्द की चोट के कारण बुमराह 'पिछले साल टी20 विश्व कप सहित कई सीरीज नहीं खेल सके थे।  

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि बुमराह एक बार फिर से टीम में हैं। वह आयरलैंड के खिलाफ केवल उपलब्ध ही नहीं, बल्कि उन्हें कप्तान बनाया गया है। लेकिन इस टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम नहीं है। क्या इन दोनों की  फिटनेस को लेकर अभी भी कोई सवाल है? पूर्व ओपनर ने जोर देते हुए कहा कि आयरलैंड का दौरान बुमराह के लिए बहुत ही अहम होने जा रहा है क्योंकि पहले टीम में चुने जाने के बावजूद वह कई सीरीज नहीं खेल सके थे। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

उन्होंने कहा कि दो राय नहीं कि बड़ी खबर जसप्रीत बुमराह है। वह एक 24 कैरेट खरा सोना हैं। वह राष्ट्रीय संपत्ति हैं।  हम उन्हें सहज कर रखने की जरुरत है। लेकिन पहले दो बार ऐसा हो चुका है कि दो बार टीम में चयन के बावजूद उन्हें चोट के कारण हटना पड़ा। आकाश बोले कि यह देखना महत्वपूर्ण है कि अब उनका नाम फिर से टीम में है। वह फिट हैं, तैयार हैं और उपलब्ध हैं। अब उन्हें खेलने की जरुरत है।  

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

राहुल  और अय्यर को लेकर सवाल खड़ा करते हुए चोपड़ा ने कहा कि आप कह सकते हैं कि अय्यर और केएल का नाम टीम में नहीं है, क्योंकि यह एक अलग फॉर्मेट है, लेकिन यह बुमराह के लिए भी अलग है। तो क्या केएल और अय्यर एशिया कप कप के लिए तैयार नहीं हो पाएंगे। आकाश ने कहा कि अगर ये दोनों ही विश्व कप की टीम में जगह बनाने में नाकाम रहते हैं, तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि दोनों ही मिड्ल ऑर्डर में महत्वपूर्ण संतुलन प्रदान करते हैं। इनके बिना विश्व कप टीम में संतुलन नहीं बन पाएगा। ऐस में मैं इन दोनों को लेकर चिंतित हूं। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web