ICC Ranking: टीम इंडिया WTC Final से पहले टेस्ट में पहुंची टॉप पर, 15 महीने की ऑस्ट्रेलियाई बादशाहत खत्म

टीम इंडिया नई ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 टेस्ट टीम बन गई है। टीम इंडिया के लिए WTC Final 2023 से पहले यह बड़ी खबर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की 15 महीनों की बादशाहत ICC टेस्ट रैंकिंग से खत्म हुई है।
दुबई। Team India Number 1 Test Team: भारत ने आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वार्षिक रैंकिंग अपडेट में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पुरुषों की टेस्ट रैंकिंग में 15 महीने से शीर्ष पर बरकरार थी। इसके साथ ही टीम इंडिया अगले महीने होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से आगे निकल गई।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
वहीं टी-20 की रैकिंग में टीम इंडिया का जलवा बरकरार है और वह पहले स्थान पर काबिज है। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। वहीं वनडे रैकिंग में टीम इंडिया तीसरे पायदान पर है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनिशप का फाइनल 7 जून से खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा दोनों टीमों में से जीत किसे मिलती है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 122 थी और वह टॉप पर थी। वहीं टीम इंडिया के 119 रेटिंग प्वाइंट थे। पर अब टीम इंडिया 121 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर पहुंच गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 116 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर फिसल गई है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद अन्य टीमों की बात करें तो इंग्लैंड 114 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। वहीं पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है।
पाकिस्तान की टीम ताजा टेस्ट रैकिंग में छठे नंबर पर है। वहीं श्रीलंका सातवें नबर पर है। आठवें नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम हैं। नौवें और दसवें नंबर पर बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीम हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
टी-20 में टीम इंडिया का भौकाल जारी
टी-20 इंटरनेशल की रैंकिंग में टीम इंडिया अव्वल है। वहीं दूसरे नंबर इंग्लैंड की टीम है। तीसरे नंबर न्यूजीलैंड और चौथे नंबर पर पाकिस्तानी टीम है। इस रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम छठे नंबर पर है, वहीं वेस्टइंडीज की टीम सातवें नंबर पर है। आठवें नंबर पर श्रीलंका तो नौवें नंबर पर बांग्लादेश है। वहीं दसवें नंबर पर अफगानिस्तान की टीम है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप