बड़ा ऐलान किया ICC ने, अब वनडे क्रिकेट होगा खत्म, वर्ल्ड कप 2023 विश्व कप होगा आखिरी!

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 : वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है और टी-20 क्रिकेट का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। कोरोना महामारी के बाद वनडे क्रिकेट में दर्शक अब कम दिलचस्पी ले रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में आईसीसी की चिंता में और भी इज़ाफा हो सकता है। टी-20 क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए अब वनडे क्रिकेट में प्रसारक जुटाना भी भारी पड़ रहा है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
उनका मानना है कि दर्शक 7 घंटे वाले वनडे मैच में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में क्या आने वाले दिनों में वनडे फॉर्मेट बंद होने वाला है ऐसे में आने वाले वर्ल्ड कप 2023 पर भी खतरा मंडरा सकता है, क्या है पूरा मामला, आईए जानते हैं इस आर्टिकल में।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
आईसीसी जल्द कर सकती है बैठक
दरअसल आईसीसी डरबन में भविष्य में वनडे क्रिकेट के लिए एक बैठक करेगी। वहीं इस मसले पर बात करते हुए आईसीसी के एक सदस्य ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि, विश्व कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 करीब होने के बावजूद भी दर्शक वनडे क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
कोविड-19 के बाद से दर्शकों ने टी-20 सीरीज़ की बढ़ते क्रेज़ के बाद वनडे क्रिकेट में कम इंटरेस्ट लिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि केवल भारत जैसे देश ही 50 ओवर के मैच वाले विश्व कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट में भीड़ जुटा सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
प्रसारक भी टी-20 सीरीज़ के लिए दे रहें है ध्यान
आईसीसी के बोर्ड ने बात करते हुए बताया कि प्रसारक भी टेस्ट सीरीज़ या फिर टी-20 सीरीज़ के लिए अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। आज के ज़माने में वनडे क्रिकेट में अब पैसा लगाने वाले लोग नहीं रह गए हैं, जिसको लेकर आईसीसी डरबन में होने वाली बैठक पर चर्चा करेगी।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
बहरहाल अब आईसीसी वनडे संकट पर क्या एक्शन लेती है, अब ये आने वाला समय बताएगा। आपको बता दें कि वनडे में कम दिलचस्पी होना,आईपीएल और दुनिया की बढ़ते टी-20 लीग भी एक बड़ी वजह है, जिसका क्रेज केवल एक देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ रहा है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप