विराट कोहली और कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा हार्दिक पांड्या ने, वेस्टइंडीज के खिलाफ किया करिश्मा

 
hardik pandeya

कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली और कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने एक ही पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का करिश्मा कर दिखाया। 

नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या ने मंगलवार 1 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में कमाल की पारी खेली और इसी दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया। हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली और 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। 

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

हार्दिक पांड्या ने त्रिनिदाद में खेले गए सीरीज डिसाइडर मैच में 5 छक्के जड़े। वे इस मैच में कप्तान थे और कप्तान के तौर पर इतने छक्के वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ODI मैच में किसी भी भारतीय दिग्गज ने नहीं जड़े हैं। हार्दिक से पहले विराट कोहली ने इस टीम के खिलाफ 2017 में एक वनडे मैच में 4 छक्के जड़े थे, जबकि 3-3 छक्के कपिल देव और शिखर धवन ने जड़े हैं। कपिल ने 1983 में और धवन ने 2022 में ऐसा किया। 

दाएं हाथ के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ नंबर पांच पर उतरे। उन्होंने शुरू में 24 गेंदों में 12 रन बनाए थे, लेकिन आखिर में उन्होंने अपनी पारी को तेज रफ्तार दी और वे 52 गेंदों में 70 रन बनाए। वे 4 चौके और 5 छक्के लगाने में सफल हुए। अगर देखा जाए तो 28 गेंदों में उन्होने 58 रन बनाए। उनकी पारी का स्ट्राइक रेट 134.62 का था, लेकिन बाद की 26 गेंदों में 200 से ज्यादा का था।  

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
5 छक्के - हार्दिक पांड्या (2023)*
4 छक्के - विराट कोहली (2017)
3 छक्के - कपिल देव (1983)
3 छक्के - शिखर धवन (2022)

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web