GT vs MI: गुजरात बनाम मुंबई मैच में बारिश की वजह से टॉस में देरी, कुछ देर में शुरू हो सकता है मैच

GT vs MI Live score IPL 2023: गुजरात टाइंटस और मुंबई के बीच आईपीएल 2023 का दूसरा क्वॉलिफायर खेला जाएगा। गुजरात को हराकर चेन्नई फाइनल में पहुंच गई है, जबकि ये मैच जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई से भिड़ेगी।
नई दिल्ली। GT vs MI Live Score IPL 2023 Qualifier 2 : आईपीएल 2023 का दूसरा क्वॉलिफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। आईपीएल 2023 के पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है, जहां वह पांचवीं बार खिताब जीतने के लिए 28 मई को अपनी दावेदारी पेश करेगी। जबकि मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर दूसरे क्वॉलिफायर में जगह बनाई।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को मुबंई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में बारिश के कारण टास में देरी हुयी है। जानकारी के मुताबिक नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खेले जाने वाले करो या मरो के मुकाबले में बारिश बाधा बन कर सामने आयी हालांकि बारिश रूक चुकी है और मैदान को सुखाने के लिए ग्राउंड स्टाफ जी जान से जुटा है। मैदानी अंपायर सात बजकर 20 मिनट पर मैदान का निरीक्षण करेंगे। गुजरात की टीम इस मैदान पर आठ में से पांच मैच जीत चुकी है, जिसमें 25 अप्रैल को मुंबई पर दर्ज की गयी विजय भी शामिल है। आमने-सामने के मुकाबलों में गुजरात मुंबई को दो बार हरा चुकी है, जबकि एक बार रोहित की टीम ने बाजी मारी है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप