Dhoni-Sehwag: वीरेंद्र सहवाग धोनी को नहीं, बल्कि अब इस खिलाड़ी 'मिस्टर कूल' मानते हैं, नाम सुनकर चौंक जाएंगे

एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 209 रन था और जीत के लिए कुल 282 रन बनाने थे। इसके बाद कमिंस ने पहले विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और फिर नाथ लियोन के साथ साझेदारी निभाई और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।
नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके हमेशा कूल टेम्परामेंट और मैदान पर सटीक फैसला लेने के लिए जाना जाता है। मुश्किल समय में भी धोनी घबराते नहीं दिखते और इसी खासियत की वजह से उनकी कप्तानी में भारतीय टीम विश्व चैंपियन और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल चैंपियन रह चुकी है। इसी वजह से दुनिया ने उनका नाम 'कैप्टन कूल' रख दिया था। हालांकि, धोनी के पूर्व साथी खिलाड़ी और भारत के पूर्व महान ओपनर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि अब किसी नए खिलाड़ी को 'मिस्टर कूल' का तमगा देने का समय आ चुका है। सहवाग ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को यह उपलब्धि दी है। कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इस मैच में कमिंस न सिर्फ गेंद से चमके, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की चौथी पारी में उन्होंने नाथन लियोन के साथ नाबाद 55 रन की साझेदारी कर जीत दिलाई। एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 209 रन था और जीत के लिए कुल 282 रन बनाने थे। इसके बाद कमिंस ने पहले विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और फिर नाथ लियोन के साथ साझेदारी निभाई। इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। कमिंस ने 73 गेंदों में 44 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने जो रूट की गेंद पर लगातार दो छक्के भी लगाए।
What a Test Match. One of the best I have seen in recent times. Testcricket is Best Cricket.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 20, 2023
Was a gutsy decision by England to declare just before close on Day 1, especially considering the weather. But Khawaja was outstanding in both innings and @patcummins30 is the new Mr.… pic.twitter.com/9QqC2hjyzr
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
सहवाग ने ट्वीट कर कमिंस की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की तारीफ की। साथ ही उन्हें नया मिस्टर कूल भी बताया। इस मैच को सर्वकालिक महान टेस्ट मैचों में से एक भी बताया। सहवाग ने लिखा- क्या टेस्ट मैच था। हाल के दिनों में जो मैंने सबसे अच्छा टेस्ट मैच देखा है, यह उनमें से एक है। टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट है। विशेष रूप से मौसम को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड द्वारा पहले दिन पारी घोषित करने का साहसी निर्णय था। हालांकि, ख्वाजा ने दोनों पारियों में शानदार बैटिंग की और पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट में नए 'मिस्टर कूल' हैं। दबाव में उन्होंने क्या शानदार पारी खेली और लियोन के साथ उनकी साझेदारी लंबे समय तक याद रखी जाने वाली रही।
पहले एशेज टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 393 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 386 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की दूसरी पारी 273 रन पर समाप्त हो गई थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को 282 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने पांचवें दिन आठ विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। उस्मान ख्वाजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 28 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप