CSK ने किया दिल्ली फतह, चेन्नई सुपरकिंग्स 12वीं बार प्लेऑफ में पहुंची, धोनी को मिलने जा रही शाही विदाई!

 
csk

Chennai Super Kings IPL: दिल्ली का होमग्राउंड कोटला पर चेन्नई सुपरकिंग्स और उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वालों से अटा पड़ा था। धोनी की टीम ने एकबार फिर आईपीएल प्लेऑफ में जगह बना ली है।

 

नई दिल्ली। चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स 12वीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन के विशाल अंतर से हराते ही धोनी सेना ने यह कमाल कर दिया। 32 हजार दर्शकों से खचाखच भरे अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर स्कोरबोर्ड पर तीन विकेट के नुकसान पर 223 रन टांगे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई। चेन्नई की इस सीजन 14 मैच में आठवीं जीत थी, इस तरह 17 अंकों के साथ टीम ने 12वीं बार आईपीएल में प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

किस पोजिशन पर रहेगी चेन्नई
दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराकर उसका समीकरण बिगाड़ दिया था। मगर आज ऐसी कोई अनहोनी नहीं हुई। अब चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरे स्थान पर रहेगी या नहीं इसका फैसला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आज होने वाले दूसरे मैच से होगा। लखनऊ सुपरजायंट्स के भी 15 अंक हैं, लेकिन चेन्नई का नेट रन रेट उससे बेहतर है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

धोनी के नाम से गूंजा स्टेडियम
इस मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे फैंस को जीत-हार से ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी से मतलब था। सारे उनकी एक झलक पाने को लालायित दिखे। अटकलों के बाजार में फिलहाल यह बात गरम है कि यह सीजन धोनी का अंतिम आईपीएल सीजन होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दिल्ली में खेलने आई थी तब कोटला में आधे से ज्यादा दर्शक विराट कोहली के 18 नंबर वाली जर्सी पहने नजर आए। अनुमानत: उस मैच से पहले करीब 15 हजार विराट कोहली की 18 नंबर वाली जर्सी बिकी।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

मैच में कब-क्या हुआ?
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिखाया। रूतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोनवे के बीच पहले विकेट के लिए 87 गेंद में 141 रन की साझेदारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन विकेट पर 223 रन बनाए। गायकवाड़ 50 गेंद में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर आउट हुए जबकि कोनवे ने 52 गेंद में 87 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे। नए बल्लेबाज शिवम दुबे ने नौ गेंद में 22 रन बनाए। दर्शकों की भारी मांग पर धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। धोनी ने चार गेंद में नाबाद पांच और रविंद्र जडेजा ने सात गेंद में नाबाद 20 रन बनाए। इस विशाल स्कोर के जवाब में डेविड वार्नर (86) को छोड़कर दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web