CSK Vs PBKS: चेन्नई को पंजाब किंग्स ने घर में हराया, सिकंदर रजा ने आखिरी गेंद पर हारी बाजी पलट रचा इतिहास

CSK Vs PBKS : चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मुकाबले में बाजी पंजाब किंग्स ने मारी है। आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में सिकंदर रजा ने अपनी टीम को जीत दिलाई।
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स (CSK Vs PBKS) ने हराकर जीत की लय पकड़ी है। करीबी मुकाबले में बाजी मेहमान टीम ने मारी और जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने ड्वेन कॉन्वे और शिवम दुबे की पारियों की बदौलत 200 रन बनाए थे। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे और क्रीज पर सिकंदर रजा और शाहरुख खान थे। धोनी ने गेंद मथीशा पथीराना को थमाई लेकिन आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे और सिकंदर रजा ने जीत पक्की कर दी। इस जीत के साथ एमए चिदंबरम स्टेडियम में 200+ का चेज करने वाली पहली टीम बन गई है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
CSK ने दिया था जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन टांग दिए। ड्वेन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुआत दी और फिर शिवम दुबे ने 28 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। कॉन्वे 92 रन बनाकर नॉट आउट रहे लेकिन वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए। 20वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने तूफानी दो छक्के लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
पंजाब किंग्स के मध्यक्रम ने फिर किया निराश
पंजाब किंग्स की चुनौती मिडिल ऑर्डर है और इस मुकाबले में भी वह कमजोरी खुलकर सामने आ गई। 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के कप्तान शिखर धवन 15 गेंदों में 28 रन बनाकर ही आउट हो गए। प्रभासिमरन सिंह से बड़ी पारी की उम्मीद थी और वह लय में भी दिख रहे थे लेकिन वह सिर्फ 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अथर्व तायडे भी कुछ नहीं कर पाए और 13 रन ही जोड़ सके। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने पारी संभाली लेकिन वह भी 40 रन के स्कोर पर आउट हो गए। सैम करन इस मुकाबले में भी दम नहीं दिखा सके और 20 गेंदों में 29 रन ही बना सके।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप