चेतेश्वर पुजारा का चयनकर्ताओं को करारा जवाब, दिलीप ट्रॉफी में ठोका शतक; SKY ने भी लगाई फिफ्टी

भारतीय टीम से एक बार फिर ड्रॉप कर दिए गए चेतेश्व पुजारा ने दिलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र की ओर से खेलते हुए मैच के तीसरे दिन शतक जड़ दिया है। सूर्यकुमार ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
नई दिल्ली। भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे से ड्रॉप किए गए चेतेश्वर पुजारा ने दिलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र के लिए खेलते हुए शतक जड़ दिया है। अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अलूर के केएससीए क्रिकेट ग्राउंड में सेंट्रल जोन के खिलाफ मुकाबले के तीसरे दिन वेस्ट जोन के लिए शतक बनाया। पुजारा ने 278 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और एक छक्के की बदौलत 133 रन बनाए। पहली पारी में पुजारा सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। पश्चिम क्षेत्र के लिए खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने भी दूसरी पारी में दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया है। वहीं सरफराज खान दूसरी पारी में भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पहली पारी में 102 गेंद में 28 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में टीम को संभाला और सूर्यकुमार के साथ मिलकर 95 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (25) और कप्तान प्रियांक पंचाल 15 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने 58 गेंद में 52 रन बनाए। उन्हें सौरभ कुमार ने आउट किया।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
सौरभ ने सरफराज खान को भी आउट किया। पश्चिम क्षेत्र के विकेट एक छोर से लगातार गिर रहे थे लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने धैर्य से खेलना जारी रखा और लंच के बाद शतक पूरा किया। पुजारा के शतक की मदद से वेस्ट जोन ने मैच के तीसरे दिन अपनी बढ़त 350 के पार पहुंचा दी है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
35 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 14 और 27 रन बनाए थे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप