19 हजारी बने चेतेश्वर पुजारा... एंट्री ली सचिन के खास क्लब में, अंग्रेजों के घर में दिखाई बल्ले की धमक

चेतेश्वर पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशिप फाइनल से पहले लगातार सेंचुरी जड़ रहे हैं। उन्होंने ससेक्स की ओर से खेलते हुए वॉरेस्टरशॉयर के खिलाफ 136 रन की पारी खेली। वह इस समय इंग्लैंड में जबरदस्त फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले पुजारा का फॉर्म में होना भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है।
नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम की ‘नई दीवार’ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। पुजारा इस समय सात समंदर पार अपना जौहर दिखा रहे हैं। ससेक्स (Sussex) की ओर से इंग्लैंड में काउंटी खेल रहे इस दाएं हाथ के बैटर ने शुक्रवार को अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 19,000 रन पूरे कर लिया। यह रिकॉर्ड कायम करने वाले पुजारा छठे भारतीय हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
टेस्ट स्पेशलिस्ट के नाम से अपनी पहचान बना चुके चेतेश्वर पुजारा ने वॉरेस्टरशॉयर के खिलाफ पहली पारी में 189 गेंदों पर 136 रन की पारी खेली। ससेक्स की कप्तानी कर रहे इस भारतीय बैटर ने अपनी इस पारी में 189 गेंदों पर 19 चौके और एक छक्का जड़ा। इसके साथ ही पुजारा ने दिग्गज सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वसीम जाफर के क्लब में एंट्री मारी।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
गावस्कर के फर्स्ट क्लास में है सबसे ज्यादा रन
गावस्कर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 25,834 रन बनाए हैं जबकि सचिन के नाम 25,396 रन दर्ज हैं। राहुल द्रविड़ ने 23, 794, लक्ष्मण 19730 जबकि जाफर ने 19,410 रन बनाए हैं। पुजारा के 19, 043 रन हो गए हैं। इससे पहले पुजारा ने ग्लूस्टरशॉयर के खिलाफ सेकेंड डिविजन काउंटी चैंपियनशिप मैच में भी शतक जड़ा था। पुजारा का इस सीजन यह तीसरा शतक है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
जाफर के शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा
चेतेश्वर पुजारा ने इसके साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वसीम जाफर के 57 शतक को भी पीछे छोड़ दिया है। पुजारा के 59 शतक हो गए हैं। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बतौर भारतीय सर्वाधिक सेंचुरी जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 81 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं। 35 साल के पुजारा अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेत हुए नजर आएंगे। डब्ल्यूटीसी का फाइनल 7 जून से ओवल में खेला जाएगा। इस बड़े मैच से पहले पुजारा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते हुए नजर आए। दोनों बैटर काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स की ओर से खेल रहे हैं।
Another FC hundred for Chepu.
— North Stand Gang - Wankhede (@NorthStandGang) May 5, 2023
Just a Cheteshwar Pujara thing, he loves to do in a format so very close to his heart and soul. ❤️pic.twitter.com/4FZzpTVDq7
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
वनडे कप में भी दिखाई बल्ले की धमक
चेतेश्वर पुजारा 2022 काउंटी सीजन से लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने टेस्ट स्कॉड से ड्रॉप होने के बाद 13 पारियों में 109।40 की औसत से 1094 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने रॉयल लंदन वनडे कप में भी हिस्सा लिया जहां 9 पारियों में 624 रन बटोरे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप